नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार माहौल गर्म है. दरअसल, अयोध्या से आगरा पहुंचे तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य परमहंस ने ताजमहल को तेजो महालय कहते हुए आज भूमि पूजन करने का ऐलान किया है. आचार्य परमहंस ने वीडियो जारी कर ऐलान किया कि वह आज दोपहर 12 बजे पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे.
ईद पर बोले बाइडन- मुसलमानों को बनाया जा रहा पूरी दुनिया में निशाना
जगतगुरु पर परमहंस आचार्य की गाड़ी के चालक को पुलिस ने जबरिया नीचे उतारकर गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है. प्रशासन पुलिस का कोई ड्राइवर परमहंस आचार्य की।