उत्तर प्रदेशन्यूज़पढ़ाई-लिखाईराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गर्मियों की छुट्टी के बाद छात्रों का पहला दिन बच्चों में उत्साह का माहौल

There is an atmosphere of excitement among the children on the first day of the students after summer vacation

UP Ghaziabad News: गर्मियों की छुट्टी के बाद छात्रों का स्कूल का पहला दिन बच्चों में दिखा उत्साह का माहौल छात्रों ने गर्मी की छुट्टियां मे मामा नानी व रिश्तेदार वाटर पार्क समेत कई जगह पर छुट्टी मनाई छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्कूल पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज की छात्रों ने बताया कि हम छुट्टियों में वाटर पार्क में बहुत इंजॉय (enjoy ) किया छुट्टियों में हमने बहुत यादगार पल बिताए छात्रों में बताया की छुट्टियों में पढ़ने का रूटीन जो भी स्कूल द्वारा होमवर्क (school homework) दिया गया था उसको समय-समय पर पूरा किया करते थे उसके बाद आज छुट्टियों (summer vacation) के बाद पहला दिन है थोड़ा बहुत होमवर्क रह भी गया है जो हम स्कूल में पूरा कर लेंगे.

स्कूल की प्रिंसिपल (school principal) ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों ने अपने रिश्तेदार व वाटर पार्क (water park ) जगह-जगह जाकर छुट्टियां मनाई थी जिसके बाद आज स्कूल का पहला दिन है गर्मी की छुट्टियों में बच्चों का पढ़ने का रूटीन खराब हो जाता है अब स्कूल खुल गया है आज पहला दिन है जिससे अब बच्चों की पढ़ने का जो रूटीन है वह बराबर बना रहेगा और आज से ही स्कूल में बच्चों ने आना शुरू कर दिया है हालांकि पहले दिन छात्रों की संख्या कम रही मगर तीन-चार दिनों में छात्र आना शुरू हो जाएंगे.

Internet Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button