उत्तर प्रदेशक्राइम

UP Bijnor News: चोरों ने मकान से लाखों की चोरी कर मकान मालिक को किया घायल

UP Bijnor News: बेख़ौफ़ चोरो ने रात के अंधेरे मे घर की खिड़की तोड़कर घर में दाखिल होने के बाद,जहां लाखों रुपए की नगदी और ज्वेलरी की चोरी की है। वही मकान मालिक के उठ जाने के बाद विरोध करने पर चोरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों का कहना है चोरों ने मकान मालिक  के गोली भी मारी और चाकू भी मारा है। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस (police) को इस चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

स्योहारा के गांव सिपाहियों वाला में बीती रात दो चोरो ने मकान की खिड़की तोड़ कर फुरकान के मकान के अन्दर घुस गए,चोरो ने धीरे-धीरे घर मे रखा सोना चांदी व नगदी पर हाथ साफ करते हुए,मकान के पास एक खेत मे चोरी किए समान को इकट्ठा कर लिया। जिस समय चोर घर के अन्य समान को उठाकर ले जा रहे थे ,तभी मकान मालिक की आंख खुल गई,और उसने चोर को पीछे से पकड़ लिया,चोरों ने मकान मालिक  के ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।चोर सभी सामान को चोरी करके मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) के आला अधिकारी पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे,और घटनास्थल का दौरा करते हुए दो पुलिस टीम का गठन किया गया है।उन्हें निर्देश दिए गए हैं,कि इस चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। गांव में हुई इस बड़ी चोरी की घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया।वही इस चोरी की  बड़ी वारदात को देखते हुए,एसपी नीरज कुमार जादौन फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम के साथ  (field unit and forensic team) मौके पर पहुंचे।परिवार के लोगो से घटना की जानकारी करते हुए,इस चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही,एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है,घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित दो पुलिस की टीमें लगाई गई है।पुलिस इस चोरी की घटना को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button