UP Jhansi News: जिंदगी भर की कमाई चोरों ने उड़ाई, सूना मकान पाकर दिया घटना को अंजाम
Thieves stole life's earnings, committed the crime after finding an empty house
UP Jhansi News: झांसी में इन दिनों चोरों की चहलकदमी बनी हुई हैं। जहां आज शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी वृंदावन कालोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित को तब हुई जब पीड़ित सुबह घर पहुंचा, तो घर के ताले टूटे और समान बिखरा हुआ दिखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़ित ओमप्रकाश कोष्टा ने बताया कि, विगत रात्रि वह अपने दूसरे मकान में अपने परिवार के साथ में सोने गया हुआ था। जब वह सुबह घर आया तो घर के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला। जिसमे चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण और बेटी के इलाज के लिए रखे कुछ पैसे चोर चुरा ले गए। जिंदगी भर की कमाई चोरी हो जाने के बाद पीड़ित परिवार फूट फूट कर रो पड़ा और पुलिस से कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।