Akhilesh Yadav in Agra: ये योगी सेना नहीं, करणी सेना नहीं… आगरा में बोले अखिलेश यादव- सरकार की तरफ से हो रही फंडिंग
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले के बाद उनसे मुलाकात की। उन्होंने हमले के लिए करणी सेना को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा है, जिसका उद्देश्य दलितों और अल्पसंख्यकों को डराना है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार करणी सेना को फंड दे रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Akhilesh Yadav in Agra: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने पिछले दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी बवाल देखने को मिला था। करणी सेना ने आगरा पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। हाल ही में कुछ लोगों ने सांसद के घर पर हमला करने की भी कोशिश की थी, जिसके बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सांसद सुमन के बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था। पूरे बवाल के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज यानी 19 अप्रैल को सांसद से मिलने आगरा पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
अखिलेश यादव के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, साथ ही सांसद के घर के आसपास सैकड़ों जवान तैनात हैं। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने सरकार पर पीडीए तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
पढ़े : हापुड़ में पीएम आवास में रह रहे दलितों को बेदखली का नोटिस
सपा प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी आगे बढ़ेगी। तलवार लहराने और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी।
दलितों और अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश- अखिलेश
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह पीडीए को डराने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि सांसद के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ। यह हमला साजिश का हिस्सा था। हमलावरों का इरादा उन्हें जान से मारने का था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अखिलेश ने कहा कि इन लोगों ने हाल ही में हुए उपचुनावों में लोगों को डराकर जीत हासिल की है। प्रयागराज में एक दलित की हत्या कर उसे जला दिया गया। एक तरह से दलितों और अल्पसंख्यकों को डराने की पूरी कोशिश की गई है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सरकार ने करणी सेना को दिया फंड – सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा कि यह करणी सेना नहीं बल्कि योगी सेना है, जिसे सरकार से फंडिंग मिल रही है। जिस तरह से सीएम की अपनी जाति के लोगों ने तलवारें लहराईं, वे पिछड़े, दलित अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं। तलवारें लहराने के बाद भी न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी ने विरोध किया। सरकार ने ऐसे शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की अनुमति दी थी। उनकी मंशा हत्या करने की थी। ये सारे प्रदर्शन सरकारी फंडिंग पर हो रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV