Threat to Pappu yadav from Lawrence bishnoi: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने वीडियो कॉल के जरिए सांसद को चेतावनी दी। सांसद ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।
बिहार (Bihar) के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ( pappu yadav) को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) के गुर्गों ने यह धमकी दी है। इसी गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। धमकी देने वाला गुंडा फिलहाल झारखंड की जेल में बंद है। उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल के जरिए धमकाया था। पुलिस को पप्पू यादव की ओर से इस संबंध में शिकायत मिली है।
यहां बता दें कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला ऑडियो न्यूज वॉच इंडिया के पास है, फिर भी वह पाठकों तक नहीं पहुंचा रहा है। दरअसल, इस ऑडियो में काफी भद्दी गालियां और धमकी देने वाले का बात करने का तरीका भी बेहद अभद्र है। इसलिए जिम्मेदार मीडिया हाउस होने के नाते हम ऑडियो को पब्लिश नहीं कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस से की धमकी की शिकायत
पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं। पप्पू यादव ने इस मामले में पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी से शिकायत की है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बश्नोई को खूब सुनाया
पप्पू यादव को धमकी देने वाले गैंगस्टर का नाम अमन बताया जा रहा है। अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है। 26 अक्टूबर को मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में लिखा था, ‘समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था।’
सोशल मीडिया पर वायरल हुई धमकी वाला ऑडियो
मयंक ने आगे कहा, मैं पप्पू यादव से साफ कहना चाहता हूं कि इधर-उधर बहाने बनाकर टीआरपी हासिल करने की कोशिश मत करो, बल्कि चुपचाप और अपनी हद में रहकर राजनीति करो। नहीं तो मैं तुम्हें चैन से रहने दूंगा। इस धमकी का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पप्पू यादव को धमकाया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, मयंक सिंह इस समय मलेशिया में है और वहीं से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। वहीं, अमन साहू झारखंड की जेल में बंद है और वहीं से अपने गैंग को चला रहा है। जेल में रहते हुए ही उसने जैमर बंद करके पप्पू यादव को वीडियो कॉल की थी। हालांकि, पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। धमकी देने वाले गुर्गे ने पप्पू यादव से कहा कि उनके सभी ठिकानों की जानकारी उनके भाई के पास है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। पप्पू यादव हाल ही में मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा था कि हत्यारों और साजिशकर्ताओं को खत्म कर दिया जाएगा