उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Bijnor News: बिजनौर में गुलदार से बचाव के लिए वन मित्रो को दिया प्रशिक्षण

Training given to forest friends for protection from guldar in Bijnor



Up Bijnor News: वन विभाग द्वारा वन मित्रो का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन्य मानव जीव संघर्ष पर किस तरह अंकुश लगाया जाए। इसके लिए जनपद बिजनौर में वन मित्र बनाए गए हैं। उनको आज प्रशिक्षण देकर,बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में वन्य जीव कही हमलावर तो नही हो रहा इस पर निगरानी भी करेंगे।वही क्षेत्रीय लोगों को जागरुक कर उन्हें गुलदार से बचने के लिये किया करना होगा यह भी बताया गया है।


बिजनौर डब्लू डब्लू एफ पीलीभीत,और लखीमपुर खीरी से आये परियोजना अधिकारी,द्वारा वन मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया।गुलदार से बचाव और सुरक्षा को लेकर वन मित्रों को दिया प्रशिक्षण।वन मित्रों को बताया गया किस तरह से तत्काल वन विभाग के अधिकारियों तक सभी वन मित्र सूचना पहुंचाएं।कहीं कोई भी वन्य जीव हमला करता है,तो उसके बारे में तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जाए।जंगल कैट और जंगली डॉग के बारे में भी वन मित्रों को बताया गया।उनके पैरों के चिन्ह कैसे होते हैं।किस तरह से पहचान होगी।वन मित्रों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी किस तरह समय से मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करेंगे।वन विभाग की टीमें भी दिन-रात गुलदार से बचाव और सुरक्षा के लिए जनपद भर में गाँव गाँव पहुंच कर ग्रामीणों को जागरुक कर रही है।यदि कोई व्यक्ति जंगल के रास्ते में अकेला नजर आता है।तो वन विभाग की टीम द्वारा उसको उसके घर तक पहुंचाया जाता है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले
नरेश कुमार परियोजना अधिकारी डब्लू डब्लू एफ पीलीभीत,रोहित कुमार परियोजना अधिकारी डब्लू डब्लू एफ लखीमपुर खीरी,एसडीओ बिजनौर अंशुमान मित्तल,महेश चंद गौतम,दुष्यंत सिंह,जगदीश कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी,पुष्पसागर,कासिम अली पशु चिकित्सा अधिकारी,चारु कौशल,अंकित कुमार,सौरभ कुमार , रुचित चौधरी,संजय सिंह राणा,विकास कुमार,वाकर रजा,

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button