UP Ghaziabad News: साइबर अपराधियों का जाल,कवि कुमार विश्वास की नौकरानी बनी शिकार
Trap of cyber criminals, poet Kumar Vishwas's maid becomes victim
UP Ghaziabad News: साइबर अपराधियों का जाल,कवि कुमार विश्वास की नौकरानी बनी शिकारसाइबर अपराध का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब जाने-माने कवि कुमार विश्वास की परिचारिका भी इस कुख्यात जाल का शिकार हो चुकी है। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया के मंच पर इस घटना का पर्दाफाश करते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह उठाया।
कवि का गुस्सा, जनता की चिंता
कुमार विश्वास ने अपने पोस्ट में लिखा, “देश में साइबर अपराध की हिम्मत इस हद तक बढ़ गई है कि हैदराबाद से खुद को IPS आकाश बताने वाला एक अपराधी, IPS की वर्दी में, हमारी गृह परिचारिका को वीडियो कॉल कर रहा है। वह कहता है कि उसका बेटा साइबर अपराध में लिप्त है, जबकि परिचारिका का कोई बेटा ही नहीं है। अपराधी न केवल पैसों की मांग कर रहा है, बल्कि गालियों और धमकियों से भी परिचारिका को प्रताड़ित कर रहा है।”
यह मामला सिर्फ एक उदाहरण है कि किस तरह साइबर अपराधियों ने सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है।
गाजियाबाद में पकड़ाए ठग, लेकिन खतरा अब भी जारी
गाजियाबाद में हाल ही में हुई एक और घटना ने साइबर अपराध के उभरते खतरों की ओर इशारा किया। साइबर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा, जिन्होंने इंश्योरेंस के नाम पर भोले-भाले नागरिकों को ठगा। इन बदमाशों ने पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस का डेटा लीक कर, एजेंट कमीशन के नाम पर लाखों रुपये ठगे। नंदग्राम के निवासी शंकर सिंह रावत को एक कॉल आई, जिसमें उन्हें उनकी पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी दी गई। ठगों ने यह दिखाने की कोशिश की कि उनके 83 हजार रुपये एजेंट कमीशन में जा रहे हैं, और इसी बहाने उनसे 6 लाख 70 हजार रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।
समय रहते सरकार को चेतने की जरूरत
यह मामला केवल गाजियाबाद का नहीं है, बल्कि पूरे देश में साइबर अपराधियों का एक ऐसा संगठित नेटवर्क फैल चुका है, जो कभी पुलिस अधिकारी बनकर, तो कभी कंपनी के एजेंट बनकर, जनता को शिकार बना रहा है। कुमार विश्वास के आह्वान को गंभीरता से लेते हुए सरकार और प्रशासन को इस बढ़ते खतरे पर कठोर कदम उठाने होंगे, वरना सीधे-साधे नागरिकों का शोषण इस तरह जारी रहेगा।