ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

आजम खान-शिवपाल ने खत्म किये अखिलेश यादव से राजनीतिक रिश्ते !

लखनऊ: वरिष्ठ नेता और दस बार के विधायक आजम खान, उनके बेटे आजम अब्दुल्ला और शिवपाल यादव भले ही समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा आजम खान और उनके बेटे आजम अब्दुल्ला को शपथ दिलाये जाने के बाद वे संवैधानिक रुप से सपा विधायक ही हैं।

Azam Khan को रिसीव करने शिवपाल पहुंचे तो अखिलेश यादव क्यों ट्रोल होने लगे?  - Azam Khan received by Shivpal Yadav and Akhilesh trolled for welcome tweet

शिवपाल यादव सपा विधायक के रुप में पहले शपथ ले चुके थे, लेकिन इन तीनों विधायकों का अपनी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से राजनीतिक संबंध बहुत तल्ख हैं। सोमवार को विधानसभा सत्र में आजम खान और शिवपाल यादव की सपा मुखिया अखिलेश यादव से बीच कोई औपचारिक शिष्टाचार मुलाकात तक नहीं हुई। इतनी ही नहीं अखिलेश के प्रति आजम खान की बेरुखी का आलम ये था कि आजम की वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें विधानसभा सत्र में बैठने के लिए प्रतिपक्ष नेता अखिलेश यादव की बगल वाली सीट रिजर्व रखी गयी थी, लेकिन आजम वहां अखिलेश के पास वाली सीट पर न बैठकर गैलरी के पास जाकर बैठे थे।

Angry With Akhilesh Yadav, Azam Khan May Leave Samajwadi Party, Know What  Will Be The Plan Ahead | UP Politics: अखिलेश यादव से नाराज आजम खान छोड़  सकते हैं समाजवादी पार्टी, जानें-

यहां पढ़ें- आजम खान के विश्वविद्यालय पर बुलड़ोजर चलाने की तैयारी ! रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

लगता है कि आजम खान, उनके बेटे आजम अब्दुल्ला और शिवपाल यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से अपने राजनीतिक संबंध खत्म कर लिये हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि विधानसभा सत्र में सपा विधायक अपनी पार्टी की पहचान वाली लाल टोपी पहने हुए थे। सपा विधायकों ने मंहगाई और बेरोजगारी के नाम पर हंगामा भी किया लेकिन आजम के बेटे आजम अब्दुल्ला और शिवपाल यादव ने न तो लालटोपी पहनी थी और न ही वे सपा विधायकों के साथ हंगामें में शामिल थे। हालांकि शपथ लेने के बाद आजम खान विधानसभा से बाहर चले गये थे।

UP Election 2022: Shivpal Yadav Said- Akhilesh Yadav Insulted But Did A Lot  Of Work, Samajwadi Party ANN | UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- अखिलेश  ने अपमान किया पर काम बहुत

सपा के इन तीनों विधायकों के इस तरह के व्यवहार से यही लगता है कि वे सपा और इसके मुखिया अखिलेश यादव को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं और न ही उनके लिए अब कोई महत्व रह गया है। इन सपा विधायको का पार्टी से मोहभंग होने के परिणाम भी किसी बड़े बदलाव के रुप में जल्द ही सामने आयें तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button