ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

सोनाली फोगाट हत्या में बड़ा खुलासाः ड्रिंक में ड्रग्स देने की बात कबूली,आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिली

गोवा। गोवा में भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की अंजना बीच स्थित कर्लीज रेस्त्रां में की गयी हत्या के मामले में आरोपियों ने ड्रिंक में ड्रग्स देने की बात कबूल कर ली है। गिरफ्तार किये गये सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व उसके साथी सुखविंदर सिंह को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड स्वीकार करते हुए दोनों को रिमांड में सौंपने का आदेश दिया।  

इधर गोवा पुलिस ने रेस्तां के मालिक व ड्रग पेलडर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ प्रतिबंधित मादक पदार्थों की आपूर्ति करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपनी छानबीन में रेस्त्रां के बाथरुम से ड्रग्स भी बरामद किया था।हालांकि इससे पहले रेस्त्रां के मालिक ने पूछताछ में आरोपियों से कोई जान पहचान होने व ड्रग्स उपलब्ध कराने की जानकारी से साफ इंकार किया था।

आरोपी
सुधीर सांगवान

गोवा पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि सोनाली फगोट की हत्या में गिरफ्तार सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व उसके साथी सुखविंदर सिंह ने ड्रिंक में सोनाली को जबरन ड्रग्स पिलाने की बात स्वीकार की है। सोनाली की मौत की वजह ड्रग्स की ओवर डोज बताया जा रहा है। उनके ड्रिंक में 1.5 ग्राम एमडीएमए(MDMA) मिलाने का दावा किया गया है।

रेस्त्रां के सीसीटीवी कैमरे में ड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाने पर सोनाली फगोट की हालत खराब होने पर उनके पीए सुधीर सांगवान उन्हें पकड़कर बाथरुम में ले जाते हुए दिख रहे हैं। सांगवान ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने सोनाली की तबीयत बिगड़ने पर दो घंटे तक उन्हें बाथरुम में रखा था।

यह भी पढेंः जस्टिस उदय उमेश ललित बनें भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश, महज 74 दिनों का होगा कार्यकाल

उधर गोवा पुलिस ने फोगाट की हत्या में गिरफ्तार किये गये सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व उसके साथी सुखविंदर सिंह को शनिवार को यहां मापुसा कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत से दोनों आरोपियों से पूछताछ करके हत्या के कारणों और सबूत एकत्रित करने के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी की थी, लेकिन  कोर्ट ने पुलिस का मांग स्वीकारते हुए दोनों की 10 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकार की। दोनों आरोपियों को रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि सोनाली की हत्या में शामिल पाये जाने वाले किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस  खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button