ट्रेंडिंगन्यूज़

यूपी में बिजली बिल पर योगी सरकार से बड़ी राहत, जानें दरों में क्या बदलाव किए गए?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, यूपी बिजली नियामक आयोग ने बिजली दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बिजली विभाग ने राज्य में दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. राज्य में अधिकतम स्लैब की सीमा कम कर दी गई है. अब घरेलू उपभोक्ताओं को 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से देना होगा बिजली बिल, पहले यह दर 7 रुपये थी.

ये है नई दर

यूपी में बिजली की दरों और यूनिट रेंज में बदलाव किया गया है. अधिकतम स्लैब सीमा को कम करके नई बिजली दरें लागू की गईं. एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट और 151 से 300 यूनिट तक छह रुपए प्रति यूनिट बिजली दर से बिल देना होगा. वहीं 301 से 500 यूनिट तक 6.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली जबकि 501 यूनिट से ऊपर 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर लागू होगी.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन थे Harmohan Singh Yadav, जिनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

पहले एक से 150 और 151 से 300 यूनिट के स्लैब से बिजली बिल के रेट तय किये गए थे, अब एक से 100, 100 से 150 और 151 से 300 यूनिट कर दिया गया है. औसत 50 पैसे प्रति यूनिट का फायदा उपभोगता को मिलेगा. बता दें कि बीते दिनों बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की खबरें आ रही थीं.

शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये यूनिट से बिजली मिलेगी. प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जीरो से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.00 रुपये और 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं. जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा.

इसी तरह, ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा. जबकि, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली दी जाएगी.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button