ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bihar Aimim News: बिहार में ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट,चार विधायक RJD में होंगे शामिल

नई दिल्ली: बिहार में सियासी उठापटक का दौर फिर से शुरु हो गया है। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट सामने आई है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के चार विधायक राजद में शामिल होंगे, इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने दी है।  

बीते बुधवार को ही तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान को छोड़कर बाकी सभी विधायक मौजूद थे. ओवैसी के पार्टी के जो विधायक राजद में शामिल हो रहे हैं उनके नाम कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं.

वहीं इस बड़ी उठापटक के बाद ओवैसी की  पार्टी के चार विधायकों के शामिल होने से राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। आरजेडी के विधानसभा में 79 विधायक होंगे तो वहीं बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नम्बर की पार्टी होगी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button