Car Stunt: खिड़कियों पर लटककर दौड़ाई थी ईको स्पोटर्स कार, तीनों स्टंटबाज हुए गिरफ्तार, कार की सीज
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि 8 जनवरी को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट रोड पर गौर सिटी अभयखंड के पास एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ लड़के कार से स्टंटबाजी कर रहे थे। वीडियो में ईको स्पोटर्स गाड़ी की खिड़कियों पर कई लड़के लटके हुए थे। लाल रंग की एक दूसरी कार सवार लड़के भी स्टंट कर रहे थे, लेकिन इस कार नंबर की पहचान नहीं हो पाई।
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने ईको स्पोटर्स कार की खिड़कियों पर लटककर स्टंटबाजी (Car Stunt) करने वाले तीन स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस कार को भी सीज कर दिया है, जिससे उन्होने स्टंटबाजी की थी।
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि 8 जनवरी को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट रोड पर गौर सिटी अभयखंड के पास एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ लड़के कार से स्टंटबाजी कर रहे थे। वीडियो में ईको स्पोटर्स गाड़ी की खिड़कियों पर कई लड़के लटके हुए थे। लाल रंग की एक दूसरी कार सवार लड़के भी स्टंट कर रहे थे, लेकिन इस कार नंबर की पहचान नहीं हो पाई।
यह भी पढेंः Police Encounter: यूपी STF ने गैंगस्टर विनय श्रोतिया को मार गिराया, 6 माह पूर्व कोर्ट से हुआ था फरार
इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि ईको स्पोटर्स सवार 5 में से 3 लड़कों को पकड़ लिया गया है। इनकी पहचान उबेर, समीर और इरफान के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन व मंडावली के रहने वाले हैं।
सभी आरोपियों की उम्र 19 से 24 साल के बीच है। स्टंट में प्रयुक्त दिल्ली नंबर की ईको स्पोटर्स कार को सीज कर दिया गया है। स्टंट में शामिल अन्य दो लड़कों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।