ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना केस में नहीं आ रही कमी, बरतें सावधानी नहीं तो बढ़ जायेगी परेशानी

नई दिल्ली: भारत में आए दिन कोरोना केस में कभी नर्मी देखने को मिल रही तो कभी गर्मी देखने को मिल रहीं है. देश में कल के मुकाबले कोरोना आंकड़ो में कमी आई है.लेकिन लगातार गिरावट के बाद केसों में थोड़ी बहुत ही कमी दर्ज की जा रही है.

coronavirus incubation period: how many days after can covid19 patients can  not spread the infection to others know doctors opinion - Covid-19: कोरोना  पॉजिटिव मरीज कितने दिन बाद दूसरों को नहीं कर

पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2259 नए केस मिले हैं. क्रमण के चलते 65 लोगों की मौत हो गई है, जो कल के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा है. जबकि इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं गुरुवार को 2364 कोरोना के नए केस मिले थे. जबकि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1829 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15044 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर 15 हजार के पार पहुंच गई है.

कोरोना वायरस इन देशों में क्यों बढ़ रहा है और कई देशों में कैसे कम हो रहा -  BBC News हिंदी

यहां पढे़ं- Corona Virus Update: कोरोना आंकड़ों में फिर से आई कमी, केसों में 4.4 फीसदी की कमी की गई दर्ज

पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 2202 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,25,97,003 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 5,24,323 है.

कोविड 19 की वैक्सीन लगने से पहले, लगने के बाद और लगने के समय क्या उम्मीद  करें। - Apollo Hospitals Blog

वहीं पिछले 24 घंटे में 15 लाख 12 हजार 766 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 4,42,681 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 84.67 करोड़ 84,67,97,414 तक पहुंच गया है.

how long do covid 19 vaccines last: how long does immunity last after  getting the covid-19 vaccine - COVID-19 वैक्सीन लगने के बाद कितने दिनों तक  रहता है टीके का असर? जानिए -
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button