ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

CoronaVirus Update: कोरोना के आंकड़ों में आई मामूली गिरावट, जानें कितने लोगों ने महामारी से तोड़ा दम

नई दिल्ली: देश में पिछले चार दिनों से आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है.लेकिन आज कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 16,935 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है.

एक दिन पहले देश में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 49 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई थी. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 44 हजार 264 हो गए हैं. जबकि महामारी से 16,069 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 97 हजार 510 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. वहीं, 5 लाख 25 हजार 760 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है. इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है और दैनिक सकारात्मकता दर 6.48% हो गई है.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: आज सावन का पहला सोमवार, जानें किन जातकों पर बरसाएंगे भोलेनाथ अपनी कृपा ?

भारत ने रविवार को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है. यह बड़ी उपलब्धि देश में महज 548 दिनों में हासिल की है. ‌इस अवसर पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, WHO और यूनिसेफ ने भारत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन राज्य में कोरोना के 2,186 नए मामले सामने आए, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.94% हो गया है. पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. राज्य में कोरोना के 2,659 मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 18.05% हो गया है. तमिलनाडु में कोरोना के 2,316 केस मिले और एक मरीज की मौत हो गई. कर्नाटक में 944 केस मिले और 1 मरीज की मौत हो गई. राजधानी दिल्ली में 498 केस मिले और 1 मरीज की जान चली गई.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button