ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में गैंगस्टर लारेंस विश्ननोई 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर, माहोली में होगी पूछताछ

नई दिल्ली/माहोली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस की मांग पर दिल्ली की जेल में बंद कुख्यात अपराधी गैंगस्टर लारेंस विश्ननोई को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। पंजाब पुलिस ने लारेंस की दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की ही रिमांड देने संबंधी आदेश दिया। लारेंस विश्ननोई की यह रिमांड 29 मई को मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए दी गयी है।

पंजाब पुलिस मंगलवार रात पर दो बुलेट प्रूफ सहित दस गाडियों के काफिले के साथ लारेंस विश्ननोई को भारी सुरक्षा में लेकर पहले मनसा पहुंची थी, जहां उसकी रात में साढे तीन बजे मेडिकल जांच कराने के बाद सुबह करीब साढे चार बजे मानसा की अदालत में पेश करने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मानसा के माहोली के सीआईएसएफ परिसर ले जाया गया, जहां रखकर उससे पंजाब पुलिस के आला अफसर और एसआईटी के अधिकारी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े सभी बिन्दुओं पर पूछताछ करेंगे। एसआईटी के अधिकारी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले से जुड़े सारे पहलुओं को जानने के लिए लारेंस विश्ननोई से सारे राज उगलवायेगी।

ये भी पढ़ें- Shraddha Kapoor Brother Detained: NCB के निशाने पर क्यों आए श्रद्धा कपूर के भाई? जानिए पूरा मामला

सूत्रों का कहना है कि सबसे अहम जानकारियों में पंजाब पुलिस लारेंस विश्ननोई से पूछताछ में सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर के नाम-पता पूछेगी। इसके बाद शूटर को उपलब्ध कराये गये अत्याधुनिक हथियार किसने और कहां से लाकर दिये थे। सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसके कहने पर और क्यों की गयी। हत्या का षड्यंत्र किसने और कहां रचा। मूसेवाला की हत्या में कनाड़ा में बैठे गोल्डी बराड की क्या भूमिका है, जैसे दर्जनों सवालों को जवाब चाहती है। अब देखना यह है कि एक सप्ताह की रिमांड में पंजाब पुलिस लारेंस विश्ननोई से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कब तक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को गिरफ्तार कर पाती है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button