ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

मुंबई: महाराष्ट्र की सरकार पर मंडरा रहे महासंकट के बादलों और सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोराना संक्रमित हो गये हैं। उन्हें दक्षिण मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

उधर महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अपनी कैबिनेट की बैठक बुलायी है, ताकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह जान सकें कि उनके साथ कितने विधायक हैं। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ट्विट करके विधान सभा भंग किये जाने के संकेत दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray की सरकार का जाना तय! संजय राउत बोले- सरकार चली जाएगी, इससे ज्यादा क्या होगा ?

माना जा रहा है कि विधायकों की संख्या कम होने पर उद्धव ठाकरे अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं, लेकिन सवाल ये उठता फिर वे इस्तीफा किसको सौंपेगे और यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो विधान सभा भंग करने का प्रस्ताव ला सकते हैं। इस तरह से लगता है कि आज शाम तक महाराष्ट्र की सियासत में कई घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं। बहराल सभी निगाहें तेजी से पल-पल बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य पर लगी हुई है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button