खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

IND Vs WI: Shai Hope ने रचा इतिहास, तोड़ा कोहली, रुट और विवियन रिचर्ड्स का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs WI: वेस्टइंडीज के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने भारत के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ा इसके साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड के कई महान बल्लेबाजों का रिकार्ड तोड़ दिया है.

दूसरा वनडे शाई होप (Shai Hope) अपने करियर का 100 वां मुकाबला खेला जिसमें होप ने शतक जड़कर उन्होंने मुकाबले को यादगार बना लिया है. ओपनिंग करने उतरे होप ने 135 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए शानदार 115 रनों की पारी खेली जिसके दम पर वेस्टइंडीज ने 6 विकेट नुकसान पर 312 रनों का लक्ष्य रखा है. होप के वनडे करियर का यह 13 वां शतक था।

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya वनडे क्रिकेट से जल्द ले सकते हैं संन्यास, Ravi Shastri ने किया इस बात का खुलासा

100 वें मैच शतक जड़ने के साथ ही होप के 100 मैचों में 4,193 रन हो गए हैं और 100 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में होप ने कोहली, रुट और अपने हमवतन लीजेंड्री बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कोहली ने 100 मैचों में 4,107 रन, रिचर्ड्स ने 4,146 रन और रुट ने 4,164 रन बनाए थे. होप ने डि कॉक (100 मैच 4,166 रन) और गॉर्डन ग्रीनीज (100 मैच 4,177 रन) को भी पीछे छोड़ा है. 100 मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ आफ्रीका के हाशिम अमला (4,808) के नाम है.

28 वर्षीय होप ने 38 टेस्ट मैचों में 2 शतक लगाते हुए 1,726 रन, 100 वनडे मैचों में 13 शतक लगाते हुए 4,193 रन और 19 टी 20 मैचों में 304 रन बनाए हैं. वर्तमान समय में होप वेस्टइंडीज टीम के सर्वाधिक नियमित और प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और सही मायने में समस्या से जूझ रही विंडिज क्रिकेट के बड़े ‘होप’ हैं.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button