प्रयागराज। 2019 में लोकसभा चुनाव, 2022 में विधानसभा चुनाव में परचम लहराने के बाद बीजेपी अब एक बार फिर से 2022 में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में कमल खिलाने की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। नगर निगम में बहुमत दिलाने के साथ-साथ महापौर पद पर फिरसे कमल खिलाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद की को सौंपी गयी है।
इसके लिए भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। ये पर्यवेक्षक पार्टी नेताओं के साथ लगातार बैठक कर नगर निगमों में जीत दर्ज के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज महापौर की सीट को जिताने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद,राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल और काशी प्रांत के बीजेपी उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता को सौंपी गई है।
यह भी पढेंः चारधाम यात्राः अगले वर्ष से तीर्थयात्री साल में एक बार ही कर सकेंगे चारधाम यात्रा
नगर निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक बनाए गए पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने यहां सर्किट हाउस में पार्टी के वार्ड और बूथ अध्यक्षों और मौजूदा पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार करने से और जीत के लिए बूथ स्तर पर पार्टी की रणनीति की जानकारी दी।
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि प्रयागराज महापौर सीट पार्टी के लिए बेहद अहम है। भाजपा न केवल महापौर सीट पर एक बार फिर से कमल खिलाएंगी, बल्कि सभी 100 वार्डों में भी बीजेपी एतिहासिक जीत दर्ज कराएगी।