Salman Khurshid: राहुल गांधी की चाटुकारिता करके कांग्रेस की फजीहत कराने में लगे हैं सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद ने पहले राहुल गांधी की तुलना राम से कर थी। अब उन्होने कहा दिया कि पार्टी को अध्यक्ष की जरुरत थी, जो मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। लेकिन पार्टी के असली नेता राहुल गांधी ही हैं। सलमान खुर्शीद ने ये दोनों बयान गांधी परिवार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए दिये थे। लेकिन विपक्ष इसे चाटुकारिता करार दे रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद इन दिनों चर्चा में है। गांधी परिवार के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए वे अनापशनाप बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पार्टी की छवि बेहतर होने की बजाय खराब हो रही है। सलमान खुर्शीद के बयानों के कारण कांग्रेस की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है।
सलमान खुर्शीद ने पहले राहुल गांधी की तुलना राम से कर थी। अब उन्होने कहा दिया कि पार्टी को अध्यक्ष की जरुरत थी, जो मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। लेकिन पार्टी के असली नेता राहुल गांधी ही हैं। सलमान खुर्शीद ने ये दोनों बयान गांधी परिवार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए दिये थे। लेकिन विपक्ष इसे चाटुकारिता करार दे रहा है।
यह भी पढेंः Marion Biotech Limited: मैरियन बायोटेक कंपनी के सिरप पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चे मरे !
हालांकि सलमान खुर्शीद दोनों ही मामले में अपनी सफाई दे चुके हैं। उनका कहना है कि मीडिया का बयान गलत तरीके के पेश करती है। उन्होने राहुल गांधी को राम नहीं बताया था। उन्होने कहा था कि राहुल राम के बताये रास्ते पर चल रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में खुर्शीद ने कहा कि वे पार्टी के अध्यक्ष हैं। राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
बीजेपी ने सलमान खुर्शीद के बयानों को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे केवल नाम मात्र के अध्यक्ष हैं। वे रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष हैं, लेकिन इस रिमोट का बटन सोनिया गांधी के हाथ में है। खड़गे सोनिया व राहुल गांधी से पूछे बग़ैर कोई फैसला नहीं ले सकते। वे वही करेगें, जो करने के लिए उनसे गांधी परिवार कहेगा।