ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Share Market Update: आज कमजोर होकर खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार खुलते ही गिर गया. बाजार में आज उतार-चढ़ाव के रुख दिख रहे हैं. शुरुआत में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ खुलें.

कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला अंक वाला सेंसेक्‍स 174.69 अंक यानी 0.31% गिरकर 55,897.54 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी भी 45.75 अंक यानी 0.27% गिरकर 16,673.70 पर खुला. फिलहाल सेंसेक्स में 184 अंकों की कमजोरी है और यह 55,887.96 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 44 अंक कमजोर होकर 16676 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी गिरावट है, जबकि निक्केई 225 में 0.78 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. आईसीआईसी बैंक, टाटास्टील, INDUSINDBK, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और BHARTIARTL आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: मनाली में फटा बादल, जानें कहां बदलेगा मौसम का मिज़ाज ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पॉजिटिव आए हैं. इसके बावजूद कंपनी के शेयर (Reliance Share) में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. रिलायंस के शेयरों में गिरावट का बेंचमार्क इंडेक्स को डाउन करने में बड़ा हाथ रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज सुबह 2,469 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसके शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, ये तीन हफ्तों में सबसे ज्यादा है. आज रिलायंस के शेयर अब तक सबसे नीचे 2,403 तक जा चुका है. हालांकि, इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है. 10.19 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.14 फीसदी और 78.55 अंकों की गिरावट के साथ 2424 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपए सस्ता होकर 50,803 रुपए पर आ गया है. वहीं वायदा बाजार यानी MCX पर दोपहर तक सोना 91 रुपए की गिरावट के साथ 50,553 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज घटकर 54402 रुपये पर आ गई है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button