जी –20 में भारत को अध्यक्षता मिलने पर की गयी विशेष गंगा आरती, तट पर दीपों से लिखा G -20
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की विशेष आरती की गयी। इस दौरान माँ गंगा के तट पर दीपों से G -20 लिख कर दीपदान कर शुभकामनाएं दी गई। विशेष आरती में देश विदेश से आए बड़ी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे।
वाराणसी। जी –20 में भारत को अध्यक्षता मिलने पर वाराणसी में विशेष गंगा आरती की गयी। भारत को अध्यक्षता मिलने पर वाराणसी के लोगों ने प्रसन्नता जतायी। उन्होने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दुनिया में दबदबा करार दिया। साथ ही भारत के लिए गौरव की बात कही।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की विशेष आरती की गयी। इस दौरान माँ गंगा के तट पर दीपों से G -20 लिख कर दीपदान कर शुभकामनाएं दी गई। विशेष आरती में देश विदेश से आए बड़ी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे।
यह भी पढेंः गैंगस्टर दूल्हा बारात लेकर निकला था दुल्हन लेने, पुलिस ने मंडप पहुंचते ही गिरफ्तार कर भेजा जेल
काशी में धार्मिक तरीके से गंगा सेवा निधि व काशीवासियों ने उत्साह जताया। सेवा निधि के पदाधिकारियों का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रूतबे से काशीवासी गदगद हैं।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि जी-20 में भारत के प्रतिनिधित्व पर देश में उत्साह है। इसी को दर्शाने के लिए गंगा तट पर G -20 लिखकर खुशी जतायी गयी। मां गंगा की आरती को देश के गौरवपूर्ण समय के लिए समर्पित किया गया।