ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Starbucks ने इस भारतीय को चुना नया CEO, जानें अब किसने संभाली की कमान

नई दिल्ली: दुनिया के टॉप कॉरपोरेट्स में अब एक भारतीय शख्स का नाम जुड़ गया है. बता दें कि लक्ष्मण नरसिम्हन को स्टारबक्स का नया सीईओ बना दिया गया है. स्टारबक्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी शॉप चेन है. अब इसे नई राह पर ले जान देने की जिम्मेदारी नरसिम्हन को दे दी गई है.

दरअसल वे अभी “रेकिट” के सीईओ थे, जो ड्यूरेक्स कंडोम, एनफैमिल बेबी फॉर्मूला और म्यूसिनेक्स कोल्ड सिरप भी बनाती है। नरसिम्हन द्वारा रेकिट छोड़ने की घोषणा के बाद रेकिट के शेयर 4 फीसदी गिर गए.

Starbucks कुछ खराब दौर से गुजर रहा है। पिछले एक साल में इसके 200 से अधिक अमेरिकी स्टोरों का यूनीयनीकरण हो गया है, जिसमें श्रमिक ने बढ़ती महंगाई के समय में बेहतर लाभ और मजदूरी पर भी जोर दे रहे हैं. जिसके कारण इसे सामाग्री और श्रम की ऊंची लागत से होकर गुजरना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Share Market Update: शेयर मार्केट में आज हरियाली, खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

स्टारबक्स का चीन में काफी बड़ा बिजनेस है, लेकिन कोरोना के चलते स्टारबक्स कॉफी कम्पनी पर काफी ज्यादा असर पड़ गया है. स्टारबक्स ने वृहस्पतिवार को घोषणा की कि 55 वर्षीय नरसिम्हन कंपनी के अगले सीईओ के साथ स्टारबक्स के निदेशक मंडल के सदस्य भी होंगे.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button