नई दिल्ली: एशिया कप 2022 के सुपर 4 में कल श्रीलंका ने भारत के 6 विकेट से हरा दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने कल श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को हरा दिया। एशिया कप के मैचों में ये पहली बार है जब इंडिया के टीम श्रीलंका से कोई मैच हारा है। साथ ही, कल के मैच के बाद टीम इंडिया लीग से लगभग बाहर दिख रही है। इससे पहले वाले मैच में भी भारत को पाकिस्तान से हारना पड़ा था। कल के मैच की बात करें तो टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की। अपनी पारी ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट पर 173 रन बनाने का टारगेट दिया था। रोहित शर्मा ने एक शानदार पारी खेलते हुए कल के मैच में 41 बॉल पर 72 रन बनाए थे जिसमे उन्होंने पांच चौके और चार छक्के मारे थे।
बता दें कि श्रीलंका से हार के बाद इंडिया को एशिया कप में बने रहने के लिए दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगला मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 सितम्बर यानि आज होने वाला है। इस मैच में अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से हार जाती है तो टीम इंडिया एशिया कप में दिखेगी वरना पाकिस्तान की जीत के बाद इंडिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Goodbye Trailer: बाग़बान की फिर से याद दिलाने आ रहे बिग बी, पारिवारिक एंटरटेनमेंट के लिए आप भी हो जाइए तैयार!
अगर अफगानिस्तान और श्रीलंका पकिस्तान को अगले मैचों में हरा देती है और भारत अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकती है। इसके अलावा भारत को फाइनल तक जाने के लिए अपना नेट रन रेट भी पकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर रखना होगा। आज अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीत जाती है तो इंडिया टीम को एशिया कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ जाएगा। ऐसा होने पर उम्मीद है कि 11 सितम्बर को फिर श्रीलंका और पकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होगा।