Threat to BJP’s MP: Rampur सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर ए खालसा ने दी जान से मारने की धमकी
भाजपा सासंद (BJP MP) को घनश्याम सिंह लोधी (Dhanshaya Dingh Lodhi) व उनके परिवार को धमकी संदीप सिंह खालिस्तानी ने दी है। संदीप ने खुद का लश्कर-ए-खालसा (Lashkar-e-Khalsa)का प्रवक्ता बताया है। उसने व्हाट्सएप अकाउंट पर लिखा है- लोधी जी बीजेपी छोड़ दो, वरना हम तुझे और तेरे परिवार को कुत्ते की मौत मार देंगे।
रामपुर। रामपुर लोकसभा से भाजपा सांसद (BJP MP Rampur) घनश्याम सिंह लोधी (Dhanshaya Dingh Lodhi) को लश्कर-ए-खालसा (Lashkar-e-Khalsa)से जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में सांसद ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
भाजपा सासंद (BJP MP) को घनश्याम सिंह लोधी (Dhanshaya Dingh Lodhi) व उनके परिवार को धमकी संदीप सिंह खालिस्तानी ने दी है। संदीप ने खुद का लश्कर-ए-खालसा (Lashkar-e-Khalsa)का प्रवक्ता बताया है। उसने व्हाट्सएप अकाउंट पर लिखा है- लोधी जी बीजेपी छोड़ दो, वरना हम तुझे और तेरे परिवार को कुत्ते की मौत मार देंगे।
यह भी पढेंः Nitish’s party Jodo Yatra: यात्रा पर यात्रा ,अब होगी सीएम नीतीश की पार्टी जोड़ो यात्रा !
उसने व्हाट्सएप मैसेज में आगे लिखा है कि पूरे हिन्दुस्तान में बीजेपी आरआरएस(RSS), मिनिस्टर्स और इंडियन आर्मी (Indian Army) को हम निशाना बनाएंगे। इस धमकी का बावत सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने केन्द्रीय गृह मंत्री, एडीजी, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उप्र, लखनऊ को भी शिकायती पत्र भेजा है।
लश्कर-ए-खालसा से मिली धमकी के बाद सांसद लोधी व उनके परिवार निजी तौर सतर्क हो गया है। उनकी सुरक्षा भी बतायी जाने की संभावना है। बहराल रामपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है।