ट्रेंडिंग

जम्मू कश्मीर में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गिराये,बड़ी वारदात करने की फिराक में थे

बडगाम। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी वारदात देने की फिराक में लगे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड में मार गिराया।  मारे गये आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, आपत्तिजनक सामान व विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है। ये सभी आंतकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।  सुरक्षा बलों के हाथों लश्कर के तीनों आंतकी मारे जाना बड़ी सफलता माना जा रहा है।

कश्मीर मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि बडगाम जिले के खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में कुछ आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उनके ठहरने वाले ठिकाने का की घेराबंदी करके उन्हें आत्मसर्मपण करने के लिए  कहा।

ये भी पढ़े : Bihar Politics LIVE : Nitish Kumar ने 8वीं बार CM की शपथ ली, तेजस्वी बने दूसरी बार उप मुख्यमंत्री

लेकिन उन्होंने पुलिस व सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं। सुरक्षा बलों के साथ घंटों हुई जवाबी फायरिंग में तीन आंतकी मारे गये, जिनमें एक आतंकी की पहचान लतीफ राठौर के रुप में हुई। उन्होने दावा किया कि लतीफ ने 12 मई को तहसील कर्मी राहुल भट व बाद में टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या की थी। उसके साथ मारे गये अन्य आतंकियों की पहचान कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button