राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई ने फौजी को दिया था कोच से धक्का, उपचार के दौरान मौत
सोनू सिंह फौजी के साथ हुई घटना के बाद बरेली जंक्शन पर फौजियों ने हंगामा किया था। इससे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को काफी देर तक खड़ी रही थी। राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद ही मामला शांत हुआ था। लेकिन आरोपी टीटीई को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
बरेली। गत 18 नवंबर को राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई के कोच से नीचे धक्का देकर गिराये फौजी की मौत हो गयी है। फौजी को गंभीर रुप से घायल अवस्था में आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
फौजी ने कई दिन तक मौत से जंग करता रहा। लेकिन आखिर में फौजी मौत से जिंदगी बचाने की जंग हार गया। उधर फौजी के ट्रेन से धक्का देने वाला आरोपी टीटीई मुकदमा होने के बाद से ही फरार है।
यह घटना 18 नवंबर को बरेली जंक्शन पर हुई थी। आरोप है कि टीटीई ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे फौजी सोनू सिंह के विवाद होने पर कोच से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था। जिससे सोनू सिंह की के एक पैर कट गया था और बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो गया था।
सोनू सिंह को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों को उनका दूसरा पैर भी कट देना पड़ा। इससे हालत और बिगड़ गई और फौजी सोनू सिंह ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।
बता दें कि सोनू सिंह फौजी के साथ हुई घटना के बाद बरेली जंक्शन पर फौजियों ने हंगामा किया था। इससे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को काफी देर तक खड़ी रही थी। राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद ही मामला शांत हुआ था। लेकिन आरोपी टीटीई को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वह अभी भी फरार है।