ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

UP Board Result: फ़र्रूख़ाबाद के प्रतीक राजपूत नें हाईस्कूल में किया जिला को टॉप, खुशियों से झूंम उठा शहर

UP Board Result: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट व हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम आ गया है। वहीं फर्रुखाबाद में हाई स्कूल में जहां छात्र ने जिला टॉप किया है।

वही दूसरा और तीसरा नंबर बेटियों का आया है। 95. 17 प्रतिशत अंक पाकर छात्र ने जिला टॉप किया है। जिले के कंकाली पट्टी गांव के रहने वाले प्रतीक राजपूत ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जिला टॉप किया है। वह एसवीएमआई फतेहगढ़ विद्यालय के छात्र हैं। प्रतीक को कुल 571 अंक मिले हैं। प्रतीक ने बताया वह एनडीए के माध्यम से एयर फोर्स में अधिकारी बनना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : Father’s Day को यादगार बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके, पिता को मिलेगी ढेरों खुशियां

वहीं हाई स्कूल में जिले में दूसरा स्थान कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव कंधरापुर निवासी जान्हवी कटियार को मिला है। जाह्नवी सोनी परिया इंटर कॉलेज की छात्रा है। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। जान्हवी ने 93.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले में तीसरा स्थान शमशाबाद विकास क्षेत्र की निवासी दीक्षा को मिला है। इन्होंने 92% अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। टीचर डॉक्टर बन अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहती हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button