ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Divya Bharti: परिवार वाले के खिलाफ जाकर 18 साल की उम्र में की थी दिव्या भारती ने गुपचुप तरीके से शादी

दिव्या भारती बॉलीवुड की उन  खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में गिनती होती है जो 90 के दशक मे लोगो के दिलों पर राज करती थी हालांकि दिव्या भारती तेजी से टॉप एक्ट्रेस बनने की कगार पर थीं उन्होने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई थी लेकिन फिर अचानक सब खत्म हो गया .

दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने मात्र 16 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म बोबिली राजा से डेब्यू किया था. साल 1992 मे उनकी पहली फिल्म में आई थी फिल्म की नाम विश्वात्मा था. दिव्या भारती (Divya bharti)ने अपने 3 साल के फिल्मी करियर में 21 फिल्मों में काम किया था. और कहा जाता है कि उनकी 30 फिल्में लाइन अप थीं. इसी दौरान दिव्या की मुलाकात साजिद नाडियाडवाला  से हुई और दोनों ने गुपचुप शादी कर ली. शादी को महज 10 महीने बाद ही दिव्या(divya) की दर्दनाक मौत से हर कोई दहल गया था. 1993 को दिव्या की बिल्डिंग की 5वीं मेंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. 5 अप्रैल 2023 को दिव्या के निधन को 30 पूरे हो गए है दिव्या की मौत की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री सदमें मे डूब गई थी

दिव्या भारती की मां मीता भारती(meta bharti)  ने एक इंटरव्यू मे बताया दोंनो की मुलाकात,जब हुई थी जब दिव्या भारती एक्टर गोविंदा के साथ फिल्म शोला और शबनम मे काम कर रही थी साजिद सेट्स पर आते थे तभी उनकी मुलाकात दिव्या से हुई थी.पहली मुलाकात में दोनो के बीच दोस्ती हो गई धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई . दिव्या ने मुझसे एक दिन पूछा था मां आपको साजिद कैसे लगते हैं, मुझे तो वो अच्छे लगते हैं. फिर कुछ दिन बाद दिव्या(divya) ने मुझसे पूछा कि क्या मैं साजिद से शादी कर सकती हूं.

ये भी पढ़े… Delhi News: सलमान खान को धमकी देने वाले  गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को किया मैक्सिको से गिरफ्तार

मैंने उन्हें कहा कि इस बारे में तुम्हें अपने पिता से पूछना चाहिए जब दिव्या ने इस बारे में अपने पिता से बात की तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने दिव्या से साफ़ कहा कि ऐसा कोई कदम न उठाएं लेकिन दिव्या जैसे ही 18 साल की हुईं, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं साजिद से आज शादी कर रही हूं क्या आप विटनेस बन जाएंगी, मैंने कहा कि मैं इसमें उनका साथ नहीं दे पाउंगी क्योंकि मैं उनके पिता से ये बात नहीं छुपा सकती.मां के मना करने के बाद भी दिव्या भारती ने 10 मई 1992 को एक निजी समारोह में शादी कर ली थी हालांकि शादी को एक साल पूरा होने से पहले ही एक्ट्रेस की मौत की दुखद खबर सामने आई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उनकी मौत अभी भी एक अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button