TV Actress accused Sajid Khan: अपने कपड़े उतारों… ‘इश्कबाज’फेम एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- घर बुलाकर की गंदी बात
‘इश्कबाज’ फेम टीवी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि साजिद खान ने उन्हें अपने घर बुलाकर बेहद गंदी बात की। उन्होंने कहा, “साजिद ने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारो।” यह आरोप साजिद खान द्वारा पेशेवर रिश्तों में अनुचित व्यवहार की ओर इशारा करते हैं। यह घटना फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ हो रही समस्याओं को उजागर करती है।
TV Actress accused Sajid Khan: टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवीना, जो ‘इश्कबाज’, ‘मिले जब हम तुम’, और ‘जीनी और जुजु’ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं, ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें अपने घर बुलाकर कपड़े उतारने के लिए कहा था। यह खुलासा एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान किया गया, जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
नवीना बोले ने इस वाकये को साझा करते हुए साजिद खान के बर्ताव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साजिद को बेहद बुरा और भयानक आदमी बताते हुए उनकी ओर से किए गए व्यवहार की निंदा की। आइए जानते हैं नवीना के इस दिल दहला देने वाले खुलासे के बारे में।
साजिद खान के घर बुलाकर कपड़े उतारने की मांग
नवीना बोले ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब साजिद खान फिल्म ‘हे बेबी’ पर काम कर रहे थे, तब उन्होंने उन्हें अपने घर बुलाया था। नवीना ने कहा, “मैं बहुत खुश थी, लेकिन जब वह मुझे घर बुलाने के बाद बोले कि तुम लॉन्जरी में बैठ क्यों नहीं जाती, तो मैं हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि मुझे देखना है कि तुम कितनी सहज हो।” यह घटना साल 2004 से 2006 के बीच की है, जब नवीना ने ग्लैड्रैग्स में हिस्सा लिया था।
साजिद खान का असम्मानजनक व्यवहार
नवीना बोले ने साजिद खान के व्यवहार को लेकर और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा, “साजिद ने मुझसे कहा कि तुमने स्टेज पर बिकीनी क्यों पहनी? क्या समस्या है? तुम यहां आराम से शांति से बैठ सकती हो।” इस पर नवीना ने जवाब दिया, “सुनिए, मुझे वास्तव में घर जाना है। अगर आप बिकीनी में मुझे देखना चाहते हैं तो फिल्म में देख सकते हैं, लेकिन मैं यहां बैठकर कपड़े नहीं उतार सकती।”
नवीना बोले ने किसी तरह वहां से बचाई जान
नवीना बोले ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने किसी तरह वहां से निकलने का प्रयास किया। “मैं किसी तरह वहां से निकली और साजिद ने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया, मुझसे पूछते हुए कि मैं कहां हूं, क्यों नहीं आ रही हूं।” यह एक खतरनाक और अस्वीकृत व्यवहार था, जिसे नवीना ने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव बताया।
Read More: Drugs Case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी, खालिद रहमान और अशरफ हम्जा ड्रग्स केस में गिरफ्तार
साजिद खान पर मीटू का आरोप और क्लीन चिट
साजिद खान पर साल 2018 में मीटू के आरोप लगे थे, जब कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में साजिद खान को क्लीन चिट मिल गई थी और उन्होंने इस मामले में कोई गलत काम करने से इनकार किया था। नवीना बोले ने भी इस आरोप के संदर्भ में अपनी बात रखी, लेकिन उनका कहना था कि साजिद का व्यवहार अब तक नहीं बदला है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV