UP Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
UP Bijnor News: A miscreant got shot in a police encounter
UP Bijnor News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को किया गिरफ्तार। पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी।अपना बचाव करते हुये पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
नजीबाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली चार-पांच दिन पहले गोकशी करने वाले दो बदमाश मोटरसाइकिल से गुनियापुर की ओर जा रहे हैं।पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।और फरार होने लगे पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी।जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।पकड़ा गया आरोपी नौशाद पुत्र कालू उर्फ कल्लू कुरैशी निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात है।पुलिस को गौकशी के मामले में इसकी तलाश थी।
बताया जाता है इस पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस इसके अन्य साथियों को भी तलाश कर रही है।जो पशुओं की दिन में रैकी करते हैं,और रात को पशु को पकड़ कर सूनसान जगल ले जाकर उनकी गोकशी कर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घटना को अंजाम देते थे।पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा कारतूस गौवध उपकरण एक मोटरसाइकिल बरामद कि हैं।