UP Bijnor News: जिला कारागार में बंद बंदी की उपचार के दौरान मौत
UP Bijnor News: A prisoner lodged in the district jail died during treatment
UP Bijnor News: जिला कारागार में बंद एक बंदी की गम्भीर बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई है। बंदी की की मौत की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो परिवार जनों में कोहराम मच गया। बन्दी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,तथा अन्य कानूनी कार्यवाही करने में जुट गए। जिला कारागार प्रशासन द्वारा पन्द्रह अक्टूबर से पच्चीस अक्टूबर तक मेरठ में बंदी का उपचार कराया गया था। बंदी पैरालाइसिस की गम्भीर बीमारी से पीड़ित चल रहा था।कल 27 अक्टूबर को बंदी की तबियत बिगड़ने जेल प्रशासन द्वारा उसको तत्काल उचार के लिय मेरठ ले जाया जा रहा था की बन्दी को अटैक पड़ने से उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नफीस चांदपुर क्षेत्र का रहने वाला था और 307 के एक मामले में 10 अक्टूबर को चांदपुर जिला कारागार में आया था।देर रात नफीस की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जंहा से डाक्टरो ने मेरठ रेफर कर दिया मेरठ लेजाते समय नफीस की मौत हो गई।जिला कारागार के जेलर रविन्द्र नाथ ने बताया की बन्दी नफीस 10 अक्टूबर को जिला कारागार में आया था।और उसके बाद ही उसको पैरालाईसिस का अटैक आने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहां से ठीक होने पर उसे वापिस जिला कारागार लाया गया था। देर रात उसकी तबियत बिगड़ने लगी तुरन्त ही उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। मेरठ लेजाते समय अटैक पड़ने से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।