UP Bijnor News: सड़क हादसे में दो की मौत एक की हालत गंभीर
इस दर्दनाक हादसे की खबर जब मृतकों के घर पहुंची तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
UP Bijnor News: एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रोड पर खड़े एक ट्रक में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,और घायलों को कार से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां पर कार में सवार दो घायलों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए मेरठ हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर किरतपुर रोड पर मारुति नेक्सा शोरूम के पास रोड पर खड़े एक ट्रक में फॉर्च्यूनर कार तेजी के साथ पीछे से टक्कर मार कर घुस गई।कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में सवार तीन लोगों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर साजिद पुत्र अलाउद्दीन निवासी 17 सेक्टर रोहिणी दिल्ली,दूसरा अनस पुत्र इरशाद मोहल्ला नई बस्ती इस्लामाबाद कस्बा झालू बिजनौर, की मौत हो गई। जबकि तीसरा जैनुल पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला नई बस्ती इस्लामाबाद कस्बा झालू बिजनौर, गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
इस दर्दनाक हादसे की खबर जब मृतकों के घर पहुंची तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताया जाता है कि बीती रात लगभग 11:बजे के आसपास फॉर्च्यूनर कार से सवार होकर नजीबाबाद से तीनों युवक झालू जा रहे थे,जैसे ही पेदा गाँव के करीब मारुति कार नेक्सा शोरूम के पास पहुंचे,रोड पर खड़े ट्रक के अंदर उनकी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार पीछे से ट्रक में टक्कर मारती हुई जा घुसी।जिसको लेकर यह दर्दनाक हादसा हो गया।