UP Bijnor News: जिला कांग्रेस कमेटी ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा हो कर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी के नेतृव में जिला कांग्रेस कार्यालय से जैसे ही ज्ञापन देने के लिए निकले कार्यालय के बाहर ही पुलिस ने रोक दिया।काफी जिदो जहद के बाद भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय से नही जाने दिया
UP Bijnor News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय पूर्व मंत्री जी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने लखनऊ विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की पिटाई से शहीद हुए युवा नेता स्व०प्रभात पांडेय जी के केस की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया जी को सम्बोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया जी को अवगत करते हुए निम्न मांग करते हुए कहा कि दिनांक 18-12-2024 को कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जनो पर हुई पुलिसिया बर्बरता के कारण पुलिस की मारपीट से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव श्री प्रभात कुमार पांडेय जी की दुःखद मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में कांग्रेसीयो के खिलाफ पुलिसिया रवैये की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा हो कर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी के नेतृव में जिला कांग्रेस कार्यालय से जैसे ही ज्ञापन देने के लिए निकले कार्यालय के बाहर ही पुलिस ने रोक दिया।काफी जिदो जहद के बाद भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय से नही जाने दिया।उपजिलाधिकारी सदर बिजनौर ने ज्ञापन कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच कर लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर महामहिम राज्यपाल महोदया जी से मांग करती है कि पुलिस की मारपीट में शहीद हुए कांग्रेस के युवा नेता स्व०प्रभात पांडेय जी की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग करती है।जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी जी ने कहा कि देश प्रदेश की मौजूदा सरकार खुले आम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का काम कर रही है। आम जनता की आवाज को पुलिस के द्वारा दबाया जा रहा है।आम जनता की मांगों को लेकर कांग्रेस जब भी आवाज को बुलंद करने का काम करती है,तभी पुलिस पूरी ताकत लगा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का काम करती है।पुलिस कांग्रेस जनो पर चाहे कितने ही जुल्म ओर ज्यात्तिया करले।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता देश की आवाम की आवाज को दबाने नही देगा।अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो जिला कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर एक विशाल और एक ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे। उसके लिए कांग्रेस जनो को कोई भी कुर्बानी क्यो ना देनी पड़े। हम पीछे नही हटेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष,पी सी सी सदस्य नज़ाकत अल्वी,जिला उपाध्यक्ष मो०सलीम एड०जिला उपाध्यक्ष कमलेश भुईयार,नहटौर ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी सिंह,वरिष्ट नेता मो०अकबर,सलाउद्दीन सैफी, बाला सैनी, इकबाल अहमद,शादीलाल मारवाड़ी,मो०रफत,नदीम अहमद,मुकीम अहमद,दलीप कुमार,इंतेखाब जैदी एड० अनिल कुमार एड०,सुधीर कुमार रवि,रकीब आलम,सुरेश कुमार सैनी,जसराम सिंह,राजवीर सिंह सैनी,युवा जिलाध्यक्ष गौतम सिसोदिया,युवा कोषाध्यक्ष कपिल कुमार,अब्दुल समद आज़द,लोकेंद्र चौहान, साजिदा बेगम,मोबिन अहमद,मो०मुर्स्लीम अहमद आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV