उत्तर प्रदेशपढ़ाई-लिखाईराज्य-शहर

UP Bijnor News:बिजनौर पब्लिक स्कूल का पांच दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

पांच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी एथलीट क्षमता और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। अनेक खेल प्रतियोगिताओं के साथ छात्रों द्वारा किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।



UP Bijnor News: बिजनौर पब्लिक स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी एथलीट क्षमता और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। अनेक खेल प्रतियोगिताओं के साथ छात्रों द्वारा किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के चारों हाउस के छात्रों ने हेड गर्ल सृष्टि एवं हेड बॉय यश तथा स्पोर्ट्स कैप्टन मिताली एवं वाईस स्पोर्ट्स कैप्टन वंश की अगवाई में मार्चपास्ट कर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को सलामी देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्य एवं भाजपा सदस्य संगीता अग्रवाल, सम्माननीय अतिथि खान जफर सुल्तान, विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती सुशीला सिंह, डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार,मैनेजर श्री महेंद्र सिंह के अलावा, डॉक्टर सत्येंद्र,अनुपम शर्मा, सरजीत सिंह, डॉ0 संजीव कुमार राठी, सूरज सिंह, सुखबीर सिंह तथा छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। मशाल प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शनिवार को 100 मीटर,200 मीटर ,400 मीटर और रिले रेस सहित ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं हुई, छात्रों ने अपनी कौशल और सफलता का प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद, ऊंची कूद और थ्रो स्पर्धा में भी भाग लिया ।

वॉलीबॉल और बास्केटबॉल फाइनल मैच में टीमों ने शीर्ष स्थान के लिए जमकर प्रतिस्पर्धा की।इस बीच जूनियर छात्रों ने बोरी दौड़, रस्सा कशी में भाग लिया।समापन समारोह एक रंगारंग कार्यक्रम था,जिसमें परेड और नृत्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र दिए गए।जिसमें सभी प्रतिस्पर्धा को मिलाकर सर्वाधिक अंक पाकर रेड हाउस चैंपियन के रूप में उभरा और विनर हाउस ट्रॉफी का हकदार बना। रनर अप ट्रॉफी विजेता यैलो हाउस रहा। ब्लू हाउस एवं ग्रीन हाउस तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम ने पूरे स्कूल को बेहतरीन टीम भावना और खेल भावना के साथ एक साथ लाया जो वास्तव में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है।

विद्यालय के डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार ने समस्त स्टाफ एवं प्रतियोगियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व्यक्तित्व के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।तथा खेल से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है,खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ होते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनाकर कहा कि खेल दिवस हमारे स्कूल के पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य हिस्सा है।क्योंकि यह छात्रों को टीमवर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने में मदद करता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आकांक्षा गौड एवं शाह जमाल के निर्देशन में छात्र रक्षित, आयशा,युविका एवं यशी ने किया।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button