उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

UP Bijnor News: सपा कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई

UP Bijnor News: Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav's death anniversary celebrated at SP office



UP Bijnor News: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने संस्थापक,पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी धरती पुत्र स्व:मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई। तथा श्रद्धांजलि दी और उनके महान योगदान पर चर्चा की जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए गए रास्ते पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

नेताजी ने आमजन दबे कुचले पीड़ित लोगो के लिये अनेक जन कल्याणकारी कार्य किए, जिसको कभी नहीं भुलाया जा सकता।हमे उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी उनसे बडे दिल वाला नेता कोई और हो नहीं सकता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 रमेश तोमर ने कहा नेताजी के संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग अहम रोल बनाया और उ.प्र.में कई बार पार्टी की सरकार बनाई। इसलिए आज नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी तब हम नेता जी के बताएं रास्तों पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

विचार गोष्टी का संचालन प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू ने किया जिसमे डॉ0 रहमानी,प्रभा चौधरी,चौ0 दारा सिंह,सत्यपाल सिंह,चौधरी दिनेश,राधा सैनी,डॉ जमींरुदीन उस्मानी मदन लाल सैनी,डॉ इरफ़ान मालिक,महमूद कस्सार,राजेश गोयल,तसलीम अहमद,नेंनसिंह पाल,जाकिर चौधरी,डॉ0 योगेंद्र चौधरी,श्लोक पवार,मोनेन्द्र सिंह,लाल सिंह कश्यप,रहींस अहमद,अशोक गहलोत,मनोज राजपूत,जगदीश सिंह,मालिक बेग,इशारत अली,मोहसिन हसन,सलीम अहमद,नवीन पवार दानिश,मौ.शारीक,आदि मौजूद रहे।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button