उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

UP Bijnor News: निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा बिजनौर पहुंची

यात्रा जनपद सहारनपुर से प्रारंभ हुई है और जनपद सोनभद्र तक 200 विधानसभा का सफ़र तय करेगी और यात्रा का समापन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की कल दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा मछुआ,निषाद समाज की संस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर नई दिशा-पहचान मिलने जा रही है।




UP Bijnor News: बिजनौर निरीक्षण भवन से नूरपुर तक जनपद अमरोहा में रथ यात्रा निकाली गई। कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी सुप्रीमो कर रहे हैं यात्रा का नेतृत्व। 12 दिसम्बर 2024 दिन वीरवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का आज बाहरवें दिन जनपद बिजनौर पहुँची।

जनपद बिजनौर में यात्रा आज नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौक से थाना कोतवाली शहर से नगीना बाईपास से एचएम स्कूल ग्राम पैदी से मोमीनपुर दरगोह से कृष्णा कॉलेज से चाँदपुर की चुंगी से मुकरपुर गुर्जर से हीमपुर दीपा से चाँदपुर से नूरपुर से कुमाखिया से हिरणपुरा तक निकली गई।


अवगत करना है की यात्रा जनपद सहारनपुर से प्रारंभ हुई है और जनपद सोनभद्र तक 200 विधानसभा का सफ़र तय करेगी और यात्रा का समापन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की कल दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा मछुआ,निषाद समाज की संस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर नई दिशा-पहचान मिलने जा रही है।

राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद,निषाद पार्टी के गठन से लेकर आज तक ना जाने कितने अथक प्रयासों के बाद आज मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनःजीवित किया जा रहा है,मा० प्रधानमंत्री जी, मा० मुख्यमंत्री जी का तहें दिल से आभार की उन्होंने निषाद संस्कृति को पुनःजीवित करने का काम किया।अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद प्रभु श्री राम के आत्म बाल सखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी की शिथिल श्रृंगवेरपुरपर धाम को मिलने वाली नई पहचान मछुआ समाज के लिए अविष्मरणीय पल होगा।जिसके साक्षी बनने के लिए मैं महाराजा गुह्यराज निषाद जी का वंशज डॉ0 संजय कुमार निषाद स्वयं संगम राज निषाद जी की नगरी प्रयागराज में के लिए जनपद बिजनौर से जाऊँगा।

उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनःजीवित होते हुए अपने जीवन में भरने वाले आनंद की अनुभूति आज से ही महसूस कर रहा हैं,इसके लिए मैं अपने परिवार सहित प्रयागराज को पावन भूमि पर पहुँच कर पूजा अर्चन करूँगा।उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी बनाने का संकल्प उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम पर लिया था और निषाद समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनःजीवित करने को लेकर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से लगातार माँग करते रहे थे,जल्द ही वो दिन आने वाला है जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और प्रदेश के पूज्य मुख्यमंत्री जी श्रृंगवेरपुर धाम को तीर्थक्षेत्र घोषित करने वाले है.

श्रृंगवेरपुर में महाराजा गुह्यराज निषाद जी और प्रभु श्री राम जी की 56 फीट की प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है,महाराज गुह्य राज निषाद जी का ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है, निषादराज पार्क बनकर लगभग तैयार हो गया है,अयोध्या से चित्रकूट तक बनाए जा रहे राम वन गमन पथ के दो चरणों का भी लोकार्पण करेंगे, पथ भी श्रृंगवेरपुर से होकर ही निकलेगा,जिस पर लगभग 4200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, यहां 1100 करोड़ रुपये में प्रदेश सरकार द्वारा गंगा पर पुल भी बनाया जा रहा है।

श्रृंगवेरपुर को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने जा रही है,जिससे की निषाद समाज का गौरवशाली इतिहास विश्वपटल पर प्रदर्शित होगाश्री निषाद जी ने कहा की मंत्री बनने के बाद उनका जनपद बिजनौर का दौरा बेशक कम हुआ है,किंतु निषाद,कश्यप समाज का संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा को जनपद में मिले समर्थन से लग रहा है कि निषाद समाज निषाद पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और निषाद पार्टी आज भी निषाद समाज के मुद्दों को लेकर अडिग है, आज यात्रा को मिले निषाद,कश्यप,मछुआ,केवट समाज का समर्थन किसी आशीर्वाद से कम नहीं है क्योंकि समाज के साथ बिना कोई भी यात्रा सफल नहीं हो सकती है. निषाद पार्टी का एक मात्र लक्ष्य है कि मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाये ताकि मछुआ सामाज जो अपनी आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक पिछड़ेपन को दूर कर सके।

संवैधानिक रथ यात्रा के माध्यम से मछुआ समाज को जोड़ने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है, प्रदेश के कश्यप,निषाद,केवट,बिंद, मल्लाह,कहार,धीवर,बाथम समेत अन्य 17 उपजातियों का अनुसूचितजाति का लाभ नहीं मिल जाने तक समाज को एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि वो अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि जिस समाज के हक़ अधिकार की लड़ाई वो लड़ रहे थे,उन्हीं की सेवा करने का मौक़ा यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने दिया है,उन्होंने कहा कि मछुआ समाज का बेटा ही मछुआ समाज और मत्स्य विभाग को भलीभाँति से समझ सकता है क्योंकि सामाजिक ताना-बाना मछुआरों का दर्द मछुआ समाज का बेटा ही समझ सकता है,आज प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,जिसका सीधा लाभ प्रदेश के मछुआ समाज को मिल रहा है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद ई० प्रवीण निषाद जी,व्यास मुनि निषाद जी,श्री नवीन कश्यप, श्री दीपक कश्यप,श्री मुकेश कश्याप,श्री विपिन कश्यप,श्री रवीन्द्र कश्यप,श्री भूपेन्द्र कश्यप, श्रीमती शिवशशि रानी,श्री बाबू राम कश्यप,श्री वीर सिंह कश्यप,श्रीमती रुचि देवी,श्रीमती रानी देवी,श्रीमती प्रियंका देवी,श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती गुंजा निषाद,श्रीमती जनकन्दनी निषाद,श्रीमती आरती निषाद समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button