उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: बिजनौर पब्लिक स्कूल में छात्र अलंकरण समाहरो आयोजित किया गया

बिजनौर पब्लिक स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर छात्रों को कैप्टन हाउस कैप्टन,स्पोर्ट्स कैप्टन,प्रीफेक्ट के बैच एवं सैशे दिया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Online Betting App Case: Google-Meta caught in the 'web' of betting! ED tightens its grip, interrogation to be done on 21st

UP Bijnor News: बिजनौर पब्लिक स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर छात्रों को कैप्टन हाउस कैप्टन,स्पोर्ट्स कैप्टन,प्रीफेक्ट के बैच एवं सैशे दिया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार,स्तुति चौधरी,प्रबंधक महेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

पढ़ें : मुख्य सचिव का बुलंदशहर दौरा: विकास परियोजनाओं का लिया जायजा

विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी ने छात्रों को संबोधित कर अलंकरण समारोह की घोषणा की। इसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम छात्रों ने प्रस्तुत किए छात्रों में हेड बॉय तनिष्क राजपूत,हेड गर्ल साक्षी मलिक,डिप्टी हेड बवाय दिव्यांश चौधरी , डिप्टी हैड गर्ल प्रिया को ,रेड हाउस कैप्टन शौर्य राजपूत एवं इशिका को ग्रीन हाउस कैप्टन प्रिंस कुमार एवं प्रेरणा रानी को येलो हाउस कैप्टन आर्यन सिंह, शिवांगी दहिया को ,ब्लू हाउस कैप्टन यशवर्धन, नंदिनी राठी को क्रमशः बनाया गया।

स्पोर्ट्स कैप्टन अक्षित तोमर,वायस स्पोर्ट्स कैप्टन खुशी चौधरी को नियुक्त किया गया।प्रीफेक्ट के बैच कक्षा 12 से आयुष,अभिषेक,तुषार को कक्षा 11 से अबूजर,उमंग प्रिया को,कक्षा दसवीं से छवि और यति को ,9 से हर्षी और आरवी को,कक्षा 8 से भाविष, 7 से मुदित ,6 से परीक्षित, 5 से प्रतीक, 4 से मयूरी को, 3 से आर्या, 2 से आशी, 1 से प्रतीक और तरुणिका को प्रीफेक्ट बनाया गया।

ताज़ा अपडेट पढ़ें:  Newswatchindia.com :  हिंदी समाचार ,  टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग

कार्यक्रम का संचालन आरुषि,आरवी,और खुशी ने शिक्षिका आकांक्षा गौड की देखरेख में किया। स्तुति सिंह ने छात्रों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की तथा अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को अपने पद की गरिमा का ध्यान रख कर पढ़ाई की अतिरिक्त अनुशासन पर भी ध्यान देना है।विद्यालय के निदेशक स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि आगे बढ़ते रहना जीवन का नियम है जीवन में अपनी पढ़ाई के स्तर को बढ़ाने की कोशिश कर निरंतर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें।राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार ,  उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें

राजनीतिक समाचार : भारत और दुनिया भर से राजनीति, राजनीतिक ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें न्यूज वॉच  इंडिया  पर  आज  की  नवीनतम समाचार पाएं  

हमें फॉलो करें:  हिंदी समाचार ,  ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव   में सबसे पहले पढ़ें  न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़  वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें  बॉलीवुड ,  लाइफस्टाइल , न्यूज़ और  नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें   हमारा ऐप डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और  नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें   हमारा Aopp डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button