UP Bijnor News: अधीक्षण अभियंता ने दी चेतावनी, कहा-बिजली चोरी करने वालो की अब खैर नही
बिजली विभाग के तेज़ तर्रार अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप सिंह ने बिजली चोरी करने वाले लोगो को चेतावनी देते हुए, कहा बिजली चोरी करने वालो को कतई नही बख्शा जायगा, उन्होने अपने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा है।
UP Bijnor News: बिजली विभाग के तेज़ तर्रार अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप सिंह ने बिजली चोरी करने वाले लोगो को चेतावनी देते हुए, कहा बिजली चोरी करने वालो को कतई नही बख्शा जायगा, उन्होने अपने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होने कहा कि यदि किसी भी बिजली उपभोगता की कोई समस्या हो,उसके लिये,अधिकारी समय से निस्तारण करने के लिये,सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने ऑफिस में मिलते हैं।
नूरपुर के मुरादाबाद रोड पर एक कालोनी के मकान में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल एक बिजली विभाग की टीम को तैयार करते हुए, मौके पर भेजा गया,जहां टीम द्वारा मकान में देखा गया कि बिजली के खम्बे से अलग से केबल डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी। उस मकान के मालिक के खिलाफ बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने के बाद विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही करादी गई है। बिजली चोरी के मामले में किसी की कोई सुवाई नही की जाएगी,चाहे कितना भी प्रभाव शाली व्यक्ति ही कियो न हों, बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने पर कार्यवाही होगी।
बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिये,हर समय तैयार रहता है।अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप द्वारा बताया गया कि नूरपूर में मुरादाबाद रोड पर डायमंड सिटी कॉलोनी के मकान में बिजली खम्बे से अलग से केबल डाल कर बिजली चोरी हो रही थी।बिजली विभाग की टीम द्वारा मकान पर छापामार कार्यवाही करते हुये, बिजली चोरी पकड़ी,इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर करादी गई है।और आगे भी बिजली विभाग की टीमे बिजली चोरी करने वालो को कतई नही बख्शेगी।