UP Bijnor News: बेख़ौफ हुए चोर किसान परेशान 6 ट्यूबवैलो से चोरी
बिजनौर के थाना शिवाला कला इलाके के गाँव मुस्ताबाद श्यामपुर में किसानों के ट्यूबवेलों से चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी किया हुआ समान आराम से लेकर निकल जाते हैं।
UP Bijnor News: बेखौफ चोरों को पुलिस का नहीं रहा कोई खौफ, एक के बाद एक किसानों के ट्यूबवैल पर तीन बार की चोरी। चोर फरार किसान परेशान….. चोरी की घटनाओ के बाद पुलिस लकीर पीटती नज़र आ रही है। वहीं पुलिस का कहना है, तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।जबकि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू करादी है।
बिजनौर के थाना शिवाला कला इलाके के गाँव मुस्ताबाद श्यामपुर में किसानों के ट्यूबवेलों से चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी किया हुआ समान आराम से लेकर निकल जाते हैं। छःमाह के भीतर रात फिर तीसरी बार गांव के 6 किसानो,के ट्यूबवैलो से बेख़ौफ़ चोरो ने केबिल,ऑपरेटर,स्टार्टर,चुरा कर ले गए हैं।
गांव के किसानों का आरोप है। कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। क्षेत्रीय पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है।जिनका पुलिस आज तक भी खुलासा नहीं कर पाई है। किसानों का आरोप है, रात्रि में हुई चोरी की घटना के संबंध में पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देनी चाही।
तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया।पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है।वहीं थाना शिवाला कला पुलिस का कहना है,अभी तक कोई तहरीर इस संबंध में नहीं मिली है।चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,और घटना के बारे में जानकारी जुटाई,पुलिस की टीम चोरों की तलाश में जुट गई है।तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।