UP Bijnor News: तिहरे हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए,इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है।
UP Bijnor News: पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए,इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है। पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद मौके से हुआ था फरार।पुलिस ने आरोपी से हत्या करने के समय पहने कपड़े और आला कत्ल भी बरामद किया है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला मिर्दागान खासो पर 10 अक्टूबर की रात को मंसूर उर्फ भूरा पुत्र महबूब,उसकी पत्नी जुबैदा,पुत्र याकूब की हत्या करदी गई थी। पुलिस ने तीनों के शव घर से बरामद किए थे।पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए दिन रात लगी हुई थी।एसपी अभिषेक झा द्वारा तेज तर्रार पुलिस कर्मियों की पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस उसी दिन से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी। पुलिस की भाग दौड़ और जांच पड़ताल से इस हत्याकांड के अपराधी की ओर तार जुड़ते गए,और पुलिस हत्या आरोपी तक पहुंच गई।
पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्या आरोपी नाजिम उर्फ नाजु पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मिर्दागान खस्सो वाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया याकूब और वह पड़ोस में बज रहे डीजे पर डांस को लेकर धक्का मुक्की हुई। उसके बाद डीजे बंद होने पर वह मृतक याकूब के साथ बाहर आ गए। याकूब ने बताया उसके घर में चोरी का माल रखा हुआ है। उसके बाद दोनों ने फ्लूट से नशा किया और याकूब के घर पहुंच गया,जहां पर याकूब को अधिक नशा हो गया नाजिम उर्फ नाजू ने याकूब को कमरे में सुला दिया।
बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।उसके बाद वह घर मे चोरी का सामान तलाश करने लगा। पुलिस के अनुसार पहले नाजिम उर्फ नाजू ने याकूब की मां जुबेदा की हत्या कर दी,उसके बाद याकूब के बाप मंसूर उर्फ भूरे की हत्या कर दी, बाद में उसने याकूब की भी हत्या कर दी।और घर की दीवार कूद कर फरार हो गया।इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।इस तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए नाजिम उर्फ नाजू को गिरफ्तार कर लिया है।