Up Cm Yogi Adityanath Biopic: योगी आदित्यनाथ बनने के लिए अनंत जोशी का बड़ा त्याग! ‘नकलीपन नहीं, असली योगी बनना है’
सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे एक्टर अनंत जोशी ने असल जिंदगी में उनके नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है. एक्टर ने अपना सिर मुंड लिया है. साथ ही एक योगी का जीवन भी जीना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि वो इसमें नकलीपन नहीं कर सकते हैं.
Up Cm Yogi Adityanath Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi Adityanath) के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘अजय: ‘The untold story of a Yogi’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अनंत जोशी ने अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है – उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। अनंत का कहना है कि वो इसमें कोई नकलीपन नहीं चाहते थे, बल्कि इस किरदार को जीना चाहते थे।
किरदार के लिए बड़ा त्याग
अनंत जोशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनके लिए बाल कटवाना सिर्फ बाहरी बदलाव नहीं था, बल्कि ये उनके भीतर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था। उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार था, इसलिए ये उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी मुश्किल था। अनंत ने बताया, “ये मेरे लिए सिर्फ एक लुक नहीं था, बल्कि योगी जी की भूमिका को पूरी तरह से अपनाने का तरीका था। लेकिन इस किरदार के लिए ये बलिदान ज़रूरी था। मैं नकलीपन नहीं चाहता था। मुझे इसे जीना था। मुझे योगी बनना था, सिर्फ उनका अभिनय नहीं करना था।”
फिल्म के बारे में खास बातें
फिल्म की घोषणा इसी साल जून में सीएम आदित्यनाथ के जन्मदिन पर की गई थी, जिसके साथ एक नया पोस्टर भी जारी किया गया था।
प्रोडक्शन हाउस ने जून में सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया। एक योगी- जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया! योगी जी के जन्मोत्सव पर प्रस्तुत है उस कहानी का आरंभ।”
फिल्म की निर्माता ऋतु मेंगी का कहना है कि रिलीज़ डेट की ये घोषणा योगीजी के असाधारण जीवन को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। फिल्म ‘अजय’ त्याग, कर्तव्य और धर्म से प्रेरित एक परिवर्तन की कहानी है। ये फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग बायोग्राफी ‘The Monk Who Became Chief Minister” पर आधारित है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ये बायोपिक उत्तराखंड के एक सामान्य लड़के अजय सिंह बिष्ट से लेकर भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बनने तक के योगी आदित्यनाथ के सफर को पर्दे पर दिखाएगी। उन्होंने निजी महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर त्याग और जनसेवा का रास्ता चुना।
अनंत जोशी इससे पहले ’12वीं फेल’, ‘ब्लैक आउट’ जैसी फिल्मों और ‘कटहल’ जैसी वेब सीरीज में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV