UP Ghaziabad News: शराब, बदले की आग और एक सोची-समझी हत्या! दोस्ती का छलावा… जब सहचर ही बन गया काल
खोड़ा थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने दोस्ती के मायने ही बदल दिए। एक ही छत के नीचे रहने वाले दो मित्रों के बीच पनपा विवाद इस कदर बढ़ा कि एक ने दूसरे की सांसें ही छीन लीं।
UP Ghaziabad News: खोड़ा थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने दोस्ती के मायने ही बदल दिए। एक ही छत के नीचे रहने वाले दो मित्रों के बीच पनपा विवाद इस कदर बढ़ा कि एक ने दूसरे की सांसें ही छीन लीं। यह कोई क्षणिक आक्रोश में हुआ अपराध नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी—जहां मदिरा हथियार बनी और विश्वासघात कातिल।
पढ़ें : मेरठ में ईद की नमाज पर रोक और पासपोर्ट जब्ती का आदेश अवैध, कैराना सांसद इकरा हसन
मौत की पटकथा: एक मामूली तकरार से हत्या तक
21 मार्च 2025 की सुबह, खोड़ा थाना क्षेत्र के मधु विहार में रहने वाले गजराज सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में किरायेदार नेतराम शर्मा (निवासी चंदनपुर, फर्रुखाबाद) अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, शव को कब्जे में लिया, फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और छानबीन शुरू की। पहली नजर में यह सामान्य मौत लग रही थी, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की, तो इस मृत्यु के पीछे एक भयावह साजिश का पर्दाफाश हुआ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दोस्ती में पनपा वैमनस्य: क्यों बना सुधीर कातिल?
मृतक नेतराम और आरोपी सुधीर शर्मा (निवासी उबरापुर, फर्रुखाबाद) न केवल मित्र थे, बल्कि साथ रहकर अपनी आजीविका की तलाश कर रहे थे। वे मधु विहार में किराए के एक ही कमरे में रहते थे, लेकिन दोनों की आदतें एक-दूसरे से मेल नहीं खाती थीं। नेतराम होटल से खाना मंगाकर खाता था, जबकि सुधीर खुद कमरे में भोजन पकाता था। इसी छोटी-सी बात ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। 15 मार्च की रात जब नेतराम ने फिर से सुधीर को कमरे में खाना बनाने से रोका और नशे की हालत में अपशब्द कहे, तो सुधीर के मन में बदले की आग भड़क उठी। वह जानता था कि अत्यधिक शराब किसी की जान ले सकती है। उसने नेतराम को विश्वास में लेकर उसे देशी और विदेशी शराब का घातक मिश्रण पिला दिया। जब नशे में धुत्त नेतराम अचेत हो गया, तब सुधीर ने कमरे में लगे विद्युत तार को बाहर निकाल दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
29 मार्च को हुआ न्याय का सूर्योदय
घटना के बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की और अपराध के पीछे छिपी साजिश को बेनकाब कर दिया। 29 मार्च की सुबह अहिल्याबाई गेट के पास पुलिस ने सुधीर शर्मा को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी एक आपराधिक मामला दर्ज है और पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV