उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गौमांस की बरामदगी के बाद संत समाज का बड़ा कदम! हजारों गौ भक्तों के साथ संत समाज का शक्ति प्रदर्शन

UP Ghaziabad News: गौतमबुद्धनगर में भारी मात्रा में गौमांस की बरामदगी के बाद संत समाज ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और ‘कंप्यूटर बाबा’ के नेतृत्व में सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर हजारों गौ भक्तों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। संत समाज ने सरकार से समस्त मीट फैक्ट्रियों को तत्काल बंद करने की मांग की है।

गौ हत्या के खिलाफ संतों की हुंकार

महंत यति नरसिंहानंद ने बताया कि गौ हत्या के इस गंभीर मामले पर चुप्पी अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, “गौतमबुद्धनगर में पकड़े गए 300 टन गौमांस ने हमारी संस्कृति और धर्म को चुनौती दी है। इससे जुड़े सभी मीट फैक्ट्रियों को बंद करना ही एकमात्र समाधान है।” संतों का यह आंदोलन गौ रक्षा के लिए समर्पित है और इसका उद्देश्य देशभर में गौ हत्या रोकने के लिए ठोस कदम उठाना है।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना

संत समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे हस्तक्षेप की मांग की है। इस बाबत सोमवार सुबह 10:30 बजे गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कंप्यूटर बाबा ने कहा, “हमारी मांग स्पष्ट है—गौ हत्या के सभी अड्डों को बंद किया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।”

गौ भक्तों का विशाल जनसमूह तैयार

संतों ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में हजारों गौ भक्त शामिल होंगे। यह आंदोलन न केवल गौ हत्या रोकने का प्रयास है, बल्कि भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षा का प्रतीक भी बनेगा। कंप्यूटर बाबा ने चेतावनी दी, “यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।” गौ हत्या के इस मुद्दे पर संतों का यह आंदोलन बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button