उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Ghaziabad News: बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, डग्गामार स्कूली वाहनों पर गाज, 100 से ज्यादा डग्गामार सीज

गाजियाबाद पुलिस ने सुबह से अभियान चलाते हुए ऐसी गाड़ियों को जब्त किया। अब तक 100 से अधिक गाड़ियों को सीज किया गया है। इनमें ईको वैन, स्कूली वैन और ई-रिक्शा शामिल हैं। ये वाहन न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यातायात नियमों की धज्जियां भी उड़ाते हैं।

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा कस गया। बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने वाले इन खटारा वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 100 से अधिक ईको वैन, ई-रिक्शा और अन्य गाड़ियों को सीज किया। यह अभियान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बड़े हादसों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया।

अवैध वाहनों से बढ़ रहा है हादसों का खतरा

दिल्ली-एनसीआर के प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के लिए कई स्कूलों ने अपने ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाए हैं। मगर, कुछ स्कूलों के बाहर खड़ी अवैध डग्गामार गाड़ियां बच्चों को जानवरों की तरह भरकर ले जाती हैं। इन वाहनों की न तो फिटनेस होती है और न ही कोई नियम-कायदे पालन किए जाते हैं। यही वजह है कि ये गाड़ियां बड़े हादसों की वजह बनती हैं।

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस ने सुबह से अभियान चलाते हुए ऐसी गाड़ियों को जब्त किया। अब तक 100 से अधिक गाड़ियों को सीज किया गया है। इनमें ईको वैन, स्कूली वैन और ई-रिक्शा शामिल हैं। ये वाहन न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यातायात नियमों की धज्जियां भी उड़ाते हैं।

सुरक्षा के लिए पुलिस का संदेश

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए मान्यता प्राप्त और फिटनेस प्रमाणपत्र वाले वाहनों का ही उपयोग करें। यह अभियान अभी जारी है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button