UP Ghaziabad News: चेंजिंग रूम में बंद मौत! फिटनेस के जुनून का आखिरी पड़ाव या अनदेखा खतरा?
वह लोहे के भार को झटकों में उठाने का आदी था, मशीनों के बीच पसीना बहाना उसकी दिनचर्या थी, और फिटनेस उसकी पहचान। लेकिन सोमवार की शाम, 26 वर्षीय जिम ट्रेनर गणेश शर्मा की कहानी वहीं थम गई, जहां से वह हर दिन खुद को और मजबूत बनाकर लौटते थे – जिम।
UP Ghaziabad News: वह लोहे के भार को झटकों में उठाने का आदी था, मशीनों के बीच पसीना बहाना उसकी दिनचर्या थी, और फिटनेस उसकी पहचान। लेकिन सोमवार की शाम, 26 वर्षीय जिम ट्रेनर गणेश शर्मा की कहानी वहीं थम गई, जहां से वह हर दिन खुद को और मजबूत बनाकर लौटते थे – जिम।
वर्कआउट के बाद अनकही चुप्पी
शाम ढलने लगी थी, फिटनेस वन जिम के अंदर संगीत की तेज़ धुनों पर मशीनें गूंज रही थीं। गणेश ने हमेशा की तरह प्रोटीन शेक लिया, फिर लगभग डेढ़ घंटे तक नॉन-स्टॉप एक्सरसाइज की। दमखम का खेल हर रोज़ जैसा ही था, लेकिन शायद शरीर अंदर ही अंदर कुछ और कह रहा था।
जब वर्कआउट खत्म हुआ, तो गणेश चेंजिंग रूम में चले गए। मगर उसके बाद न तो कोई आवाज़ आई, न ही दरवाज़ा खुला। साथी ट्रेनरों ने कुछ देर इंतज़ार किया, फिर किसी अनहोनी की आशंका से पास के दूसरे चेंजिंग रूम से झांककर देखा – गणेश ज़मीन पर बेसुध पड़े थे। दरवाज़ा अंदर से बंद था, घबराहट में जिम स्टाफ ने ऊपर से कूदकर कुंडी खोली। गणेश को निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की गूंज, सवालों की गहराई
क्या गणेश की मौत सिर्फ एक आकस्मिक हार्ट अटैक थी, या फिटनेस सप्लीमेंट्स ने शरीर पर घातक असर डाला? लगातार 90 मिनट तक हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट करने से शरीर पर कितना दबाव पड़ा? क्या चेंजिंग रूम में गिरने से पहले उन्हें कोई परेशानी महसूस हो रही थी, और वे मदद नहीं मांग सके? या फिर यह किसी ऐसी अंदरूनी बीमारी का संकेत था, जो अनदेखी रह गई?
घर जहां अब सिर्फ इंतज़ार बचा है
गणेश के पिता पहले ही इस दुनिया से जा चुके थे। मां पार्वती देवी (47) अब अपने बेटे के लौटने का इंतज़ार कर रही थीं, मगर यह इंतज़ार एक सफेद चादर में लिपटी चुप्पी बनकर रह गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
फिटनेस बनाम जिंदगी – कहां खड़ी है हकीकत?
विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक वर्कआउट और बिना सही गाइडेंस के सप्लीमेंट्स का सेवन शरीर के लिए घातक हो सकता है। कुछ प्रोटीन पाउडर में कैफीन और स्टेरॉयड जैसे तत्व होते हैं, जो हार्टबीट और ब्लड प्रेशर को अचानक बढ़ाकर घातक बना सकते हैं।
अभी भी बाकी हैं जवाब – जांच की राह देखती सच्चाई
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन मौत का असली कारण विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।क्या यह वर्कआउट की हदें पार करने का नतीजा था, या फिर सप्लीमेंट्स का साइड इफेक्ट? क्या जिम में कोई मेडिकल इमरजेंसी सपोर्ट था, जो शायद उसे बचा सकता था? गणेश का सफर वहीं थम गया, जहां से वह रोज़ नई ऊर्जा के साथ लौटते थे। लेकिन उनकी मौत कई सवाल छोड़ गई, जिनका जवाब अभी बाकी है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV