Up Ghaziabad News: खोड़ा में गंदगी से लोगों का जीना हुआ बेहाल! नालियां उफनकर सड़कों पर, नागरिकों ने व्यंग्यात्मक धरने से दी चेतावनी!
खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। गलियों में कूड़े के ढेर, बजबजाती नालियां और सड़कों पर बहता गंदा पानी स्थानीय नागरिकों के लिए नासूर बन चुका है।
Up Ghaziabad News: खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। गलियों में कूड़े के ढेर, बजबजाती नालियां और सड़कों पर बहता गंदा पानी स्थानीय नागरिकों के लिए नासूर बन चुका है। बार-बार शिकायतों के बावजूद जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया, तो नाराज लोगों ने व्यंग्यात्मक अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।
पढ़ें : संघ-भाजपा की बैठक में पहुंचे सीएम योगी, वेस्ट यूपी में भाजपा की मजबूती पर होगी चर्चा
नगर पालिका की ‘अनदेखी नीति’ से जनता त्रस्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई, जिससे पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ‘न देखूं, न सुनूं’ की नीति पर अड़े हैं। एक नागरिक ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “नगर पालिका को शायद सफाई का मतलब ही नहीं पता। सड़कें गड्ढों में नहीं, गंदगी में तब्दील हो चुकी हैं। अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं और जनता बदबू में जीने को मजबूर है।”
अवैध निर्माणों की भरमार, यातायात पर असर
सफाई व्यवस्था के साथ-साथ खोड़ा में अवैध निर्माण भी बेलगाम हो चुका है। बिना किसी मानक के ऊंची-ऊंची इमारतें बनाई जा रही हैं, जिनका मलबा सड़कों पर फेंक दिया जाता है। इससे यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। जब नगर पालिका अधिकारियों से इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा— “निर्माण कार्यों पर कोई विशेष आदेश नहीं है। एक कमेटी निर्माण कार्यों की रूपरेखा तय करती है और अब आगे की बोर्ड मीटिंग में इस पर फैसला लिया जाएगा। अभी फ़िलहाल जितने निर्माण कार्य क्षेत्र में चल रहे हैं उन्हें नहीं रोका जा सकता है।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अवैध निर्माणों को लेकर क्या कहा सभासदों ने।”
बहुमंजिला इमारतों को लेकर कोई भी आज तक नगर पालिका परिषद कोई ठोस नियम बना ही नहीं पाई है जो भी चल रहा है अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी हालत है कई बार बोर्ड मीटिंग में अवैध निर्माणों को लेकर बाते रखी गई हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसकी वजह से नगर पालिका में काला बाजारी चरम पर है।
विरोध के बाद अधिकारों का आश्वासन
धरने पर बैठे नागरिकों से बातचीत के बाद अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो वे ‘शब्दों का नहीं, बल्कि सड़कों का जवाब सड़कों पर देंगे।’ अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन अपने वादों पर कितना अमल करता है, या फिर खोड़ा की जनता को दोबारा सड़क पर उतरकर जवाब देना होगा!
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV