उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में लूट की बड़ी साजिश नाकाम, 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

UP Ghaziabad News: Major robbery plot foiled in Ghaziabad, 6 vicious robbers arrested

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना मसूरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की साजिश रचने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी सुनसान स्थानों पर गाड़ियों को निशाना बनाकर लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से 1 ECM, पीली धातु की एक गले की चैन, 2 अवैध तमंचे, 1 जिंदा कारतूस, 2 अवैध चाकू, और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली अर्टिगा कार सहित अन्य औजार बरामद किए गए हैं।

मास्टरमाइंड की योजना और गिरफ्तारी


20 अक्टूबर 2024 की रात, मसूरी पुलिस ने चौकी क्षेत्र जेल से एक सुनियोजित लूट की साजिश रचते हुए 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों में नासिर पुत्र कुर्बान, जैद उर्फ साहिल, कैफ उर्फ अंशुल, मन्नू यादव, शहनवाज उर्फ सादाब, और पंकज पुत्र ब्रजलाल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट और चोरी के दौरान इस्तेमाल होने वाले औजार— जैसे पेचकस, रिंच, और चाबी— भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि वे हाईवे और सुनसान सड़कों पर रेकी करते थे और अंधेरे में खड़ी गाड़ियों से चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। इनका गैंग मास्टरमाइंड बिलाल पुत्र हनीफ, जो मुरादनगर का रहने वाला है, अभी फरार है। बिलाल के खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मन्नू यादव, जो कि गंगापुरम में ट्रैवल्स का काम करता है, उसके साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।

अपराध का तरीका


अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे हाईवे पर सूनसान जगहों पर खड़ी गाड़ियों को टारगेट करते थे। चोरी और लूटपाट करते वक्त ये लोग हथियार लेकर चलते थे ताकि डर का माहौल बना सकें। इनके पास से मिले औजार चोरी के दौरान गाड़ियों के पुर्जे खोलने के काम आते थे। कुछ माह पूर्व उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक कार से पर्स और सोने की चैन लूट ली थी। इस लूट की रकम को आपस में बांट लिया था।

गिरफ्तार अपराधियों का परिचय

1.  नासिर पुत्र कुर्बान (21) निवासी ढोलक वाली मस्जिद, पिपलेडा, थाना धौलाना, हापुड़
2.  जैद उर्फ साहिल (19) पुत्र इमरान, निवासी नाहल, थाना मसूरी, गाजियाबाद
3.  कैफ उर्फ अंशुल (20) पुत्र मन्साद, निवासी मसूरी, गाजियाबाद
4.  मन्नू यादव (30) पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी गंगापुरम, थाना कविनगर, गाजियाबाद
5.  शहनवाज उर्फ सादाब (24) पुत्र कय्यूम, निवासी मयूर विहार, मसूरी, गाजियाबाद
6.  पंकज पुत्र ब्रजलाल (25) निवासी पिलखुवा, धौलाना, हापुड़

बरामद सामान

•   1 ECM
•   पीली धातु की 1 चैन
•   2 अवैध तमंचे और 1 जिंदा कारतूस
•   2 चाकू
•   1 अर्टिगा कार
•   चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले पेचकस, रिंच, चाबी आदि।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास


गिरफ्तार अभियुक्तों में नासिर के खिलाफ धौलाना और मसूरी थानों में गौकशी और अवैध असलहे से जुड़े 4 मामले पहले से दर्ज हैं। इसी प्रकार जैद, कैफ, पंकज के खिलाफ भी लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button