Up Ghaziabad News: गाज़ियाबाद में जलभराव से क्षतिग्रस्त हुई मर्सिडीज़, वाहन मालिक ने नगर आयुक्त को भेजा नोटिस ।
गाजियबाद के वसुंधरा निवासी एक कारोबारी ने नगर निगम की लापरवाही और नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस उसके साथ बीती 23 जुलाई को हुई उस घटना को लेकर भेजा गया है, जब भारी बारिश के कारण साहिबाबाद से वसुंधरा मार्ग पर लाजपत नगर इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई थी
Up Ghaziabad News: गाजियबाद के वसुंधरा निवासी एक कारोबारी ने नगर निगम की लापरवाही और नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस उसके साथ बीती 23 जुलाई को हुई उस घटना को लेकर भेजा गया है, जब भारी बारिश के कारण साहिबाबाद से वसुंधरा मार्ग पर लाजपत नगर इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई थी। अमित किशोर अपनी मर्सिडीज़ कार (GLA 200 D, DL2CAY1223) से सुबह 10 बजे लाजपत नगर, साहिबाबाद से वसुंधरा जा रहे थे, तभी उनकी मर्सिडीज गाड़ी गहरे पानी में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई।
पढ़ें : वाराणसी में सीएम योगी का बड़ा दौरा! पर्यटन केंद्र के काम में तेजी लाने के निर्देश
जलभराव इतना था कि यातायात ठप हो गया और वाहन कई घंटे पानी में डूबा रहा, जिससे गंभीर यांत्रिक और इलेक्ट्रॉनिक नुकसान हुआ। बाद में कार को क्रेन से नोएडा सर्विस सेंटर भेजा गया, जहाँ मरम्मत पर करीब 5 लाख रुपये खर्च हुए।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
अमित किशोर ने अधिवक्ता प्रेम प्रकाश के माध्यम से भेजे गए नोटिस में नगर निगम से कार की मरम्मत की लागत की भरपाई, मानसिक पीड़ा के लिए 5 लाख रुपये हर्जाना, तथा साहिबाबाद-वसुंधरा क्षेत्र में जल निकासी और नाली सफाई के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, 15 दिनों के भीतर सभी बिंदुओं पर लिखित जवाब मांगा गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो उच्च न्यायालय, लोकायुक्त या अन्य मंचों पर शिकायत की जाएगी।
अमित किशोर और उनके वकील का कहना है कि यह सिर्फ उनकी कार का मामला नहीं, बल्कि जिले की नागरिक व्यवस्था की विफलता है। जनता टैक्स देती है तो जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने कहा कि नगर निगम का दायित्व है कि वह नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दे। यह मामला पूरे तंत्र की निष्क्रियता का उदाहरण है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
फिलहाल नगर निगम की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन एक कार क्षति को लेकर नोटिस भेजे जाने की खबर शहर में चर्चा का विषय बन गई है। यह पहली बार है जब किसी नागरिक ने जलभराव और नगर निगम की लापरवाही पर सीधे कानूनी सवाल उठाया है।
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV