उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: चोरी का दुस्साहस! अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर किया हाथ साफ

त्रिलोक चंद, निवासी बी-1/24, डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन-2, अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान मकान का फायदा उठाकर 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

UP Ghaziabad News: साहिबाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। त्रिलोक चंद, निवासी बी-1/24, डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन-2, अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान मकान का फायदा उठाकर 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

कैसे हुआ खुलासा?


त्रिलोक चंद के पड़ोसी मनीष ने 15 दिसंबर को दोपहर 12:20 बजे फोन पर बताया कि घर की खिड़की की लोहे की सरिया टूटी हुई हैं। जानकारी मिलते ही त्रिलोक चंद के बेटे और भतीजे ने घर जाकर देखा तो नजारा चौंकाने वाला था।

चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम:


चोर घर की खिड़की की सरिया तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़ा और लॉकर खंगाल डाले। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घटना से परिवार स्तब्ध है।

चोरी हुए सामान का पूरा ब्यौरा:

₹10,30,000 नकद

सोने का मंगलसूत्र (1)

सोने की अंगूठियां (10)

सोने के झुमके (3 जोड़ी)

सोने का लॉकेट (1)

चांदी की पायल (750 ग्राम)

चांदी के सिक्के, तगड़ी, और अन्य बर्तन

पीतल की मूर्तियां (2)

मोबाइल फोन (रेडमी नोट 7-प्रो, IMEI नंबर सहित)

क्षेत्र में दहशत का माहौल:


इस चोरी ने इलाके के निवासियों को हिला दिया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button